लंबे संघर्ष के बाद भारत- पाकिस्तान के बीच हुआ समझौता, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दी दोनों देशों को बधाई

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 06:00 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत- पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर एक तरफ जहां डर का माहौल पैदा हो गया हे वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।

PunjabKesari
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर लिखा- "अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं..."। यानी कि अब दोनों देशों के बीच जो जंग शुरु हो गई थी अब उसे विराम लग जाएगा।

PunjabKesari

इसी बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट किया- "पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static