घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं तो मनी प्लांट की मिट्टी में डालें रसोई की ये 2 चीजें

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:43 AM (IST)

नारी डेस्क : वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट (Money Plant) को सुख-समृद्धि और धन का प्रतीक माना गया है। यह पौधा न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी करता है। कहा जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट हरा-भरा और स्वस्थ रहता है, वहां मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और आर्थिक तंगी कभी नहीं आती। वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, अगर मनी प्लांट की मिट्टी में रसोई की दो खास चीजें डाल दी जाएं, तो घर में बरकत, धन और सौभाग्य बढ़ता है। आइए जानें कौन-सी हैं ये चीजें और क्या है इनका महत्व।

मनी प्लांट की मिट्टी में दूध डालना है शुभ

वास्तु शास्त्र में दूध को पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। अगर आप मनी प्लांट की मिट्टी में सप्ताह में एक बार थोड़ी-सी मात्रा में दूध डालते हैं, तो यह पौधे की सात्विक ऊर्जा बढ़ाता है। इससे घर में धन का प्रवाह बना रहता है, कर्ज से राहत मिलती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ध्यान रखें कि दूध ज़्यादा मात्रा में न डालें, केवल कुछ बूंदें ही पर्याप्त हैं।

PunjabKesari

मिट्टी में चीनी डालने से बढ़ती है बरकत

वास्तु के अनुसार, गन्ने से बनी चीनी घर में मधुरता और धनवृद्धि का संकेत देती है। यदि मनी प्लांट की मिट्टी में थोड़ी-सी चीनी डाल दी जाए, तो पौधा तेजी से बढ़ता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। यह उपाय घर के वातावरण को सौम्य बनाता है, राहु के दोष को शांत करता है और धन हानि को रोकता है।

यें भी पढ़ें : प्राइवेट पार्ट की सफाई के लिए अपनाएं ये 6 बेहतरीन तरीके, रैश और खुजली से तुरंत राहत

पौधे पर कलावा बांधें

घर की स्थायी समृद्धि और सुख-शांति के लिए मनी प्लांट पर लाल कलावा (मौली) बांधना बेहद शुभ माना जाता है। यह न केवल पौधे की सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय करता है, बल्कि घर में स्थिर धन प्रवाह बनाए रखता है। साथ ही, इससे पारिवारिक संबंधों में मधुरता बढ़ती है और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

PunjabKesari

मनी प्लांट सिर्फ एक सजावटी पौधा नहीं, बल्कि समृद्धि और सकारात्मकता का स्रोत है। अगर आप इस पौधे की देखभाल प्रेम और विश्वास से करें, उसकी मिट्टी में थोड़ा दूध और चीनी डालें और पौधे पर लाल कलावा बांधें — तो निश्चित रूप से आपके घर में बरकत, सुख और शांति बनी रहेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static