DIY: अदा शर्मा ने बनाया पुराने मोजे से मास्क, शेयर किया Tutorial

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 05:08 PM (IST)

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर कोई एक ही सलाह दे रहा है कि हमें मास्क पहनना चाहिए यां हाथों को बार-बार सेनेटाइज करना चाहिए अब ऐसे में हम कई वीडियोज भी देखते है जहां घर पर ही मास्क बनाने के कई तरीके बताए होते है अब ऐसे में एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने फैंस को मास्क बनाने का एक अनोखा तरीका बताया है। उन्होंने मास्क बनाना सिखाया लेकिन वो भी किसी कपड़े या टीशर्ट से वही बल्कि पुराने मोजे से, जिसका ट्यूटोरियल भी उन्होंने शेयर किया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tag all your friends who should make this and then tag me so I can see what u guys maade 😁 . Again DO NOT go out of your house...but if you have to for emergencies then you must wear a mask. If you don't have a mask ,now you do ! . 3 Home made masks I've put on the YouTube channel (link in bio) the fake Adah Sharma's channel (there are several) all pop up and they have lots and lots of subscribers 🙈🤣 #coronamask #corona #adahsharma

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on Apr 11, 2020 at 12:30am PDT

अदा ने इस मास्क को बिना किसी सिलाई के तकरीबन एक ही मिनट में तैयार कर लिया साथ ही वह लोगों से ये अपील भी कर रही है कि वह बिना मास्क के घर से बाहर न निकलें और अगर बाहर जाना भी पड़ता है तो मास्क जरूर पहने और अगर मास्क नही है तो आप घर पर उसे बना लें।

Content Writer

Anjali Rajput