''जोधा अकबर'' फेम एक्टर का काटना पड़ा पैर, बोले- मैं कुछ नहीं कर सका

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 07:12 PM (IST)

कोरोना महामारी के कारण जहां एक तरफ लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ इस वजह से शारीरिक समस्याओं से गुजरे। आर्थिक तंगी के कारण लोगों के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पैसे तक नहीं बचे थे। टीवी सीरियल 'जोधा अकबर', 'ये हैं मोहब्बतें' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके लोकेंद्र सिंह राजावत के साथ भी कुछ ऐसी ही हुआ। महामारी के बीच एक्टर ने कई दिक्कतें झेली। इस दौरान उनकी डायबिटीज इतनी बढ़ गई कि उनका एक पैर काटना पड़ गया। 

खबरों के मुताबिक, 'तनाव के कारण लोकेंद्र सिंह राजावत का डायबिटीज लेवल बढ़ गया। जिसके बाद 5 घंटों तक उनका ऑपरेशन चला और डाॅक्टर को उनका एक पैर काटना पड़ा। खुद एक्टर ने इस बारे में बताते हुए कहा, मैं कोविड से पहले इतना अच्छा काम कर रहा था लेकिन कोरोमा महामारी के कारण काम धीरे-धीरे कम होना शुरू हो गया। जिस वजह से घर में आर्थिक परेशानियां आने लगी थी। कुछ समय बाद मेरे पैर में एक छोटा सा घाव हुआ जिसे मैंने शुरूआत में नजरअंदाज किया।' 

वह आगे कहते हैं, 'घाव बढ़ते-बढ़ते न जाने कब गैंगरीन में बदल गया। मेरी जान बचाने का सिर्फ एक ही तरीका था कि पैर को काट दिया जाए। मेरी डायबिटीज लगभग 10 साल पहले शुरू हुई थी। शूटिंग के हम स्टार्स का अक्सर कोई निश्चित समय नहीं होता है और हमारे दोपहर के खाने और काम के अनियमित घंटों का हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसे तनाव जुड़ता जाता है। यह सब डायबिटीज की तरफ ले जाते है। डायबिटीज के लिए सिर्फ मीठा खाने का शौकीन होना ही एक वजह नहीं है।' 

उनका कहना है कि सिंटा ने उन्हें आर्थिक मदद दी है। वे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने और उन्हें मोटिवेट करने के लिए फोन करते रहते हैं। वहीं अगर बात करें एक्टर के काम की तो वह 'ये हैं मोहब्बतें', 'सीआईडी', 'जोधा अकबर' जैसे कई टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

Content Writer

Bhawna sharma