इस दिशा में लगाएं वॉटरफॉल, घर में आएगा Good Luck

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 05:55 PM (IST)

हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी की घर में सदैव कृपा बनी रहे। मां की कृपा से घर में किसी भी चीज की कमी न हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सौभाग्य लाने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं। बहते हुए पानी की तस्वीर, वॉटर फाउंटेन और पानी के बर्तन रखने के लिए भी वास्तु में नियम बताए गए हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में....

इस  दिशा में लगाएं पानी का फ्वारा 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पानी का फ्वारा यदि आप उचित दिशा में लगाते हैं तो सौभाग्य बना रहेगा। पानी का फ्वारा उत्तर या फिर दक्षिण दिशा में लगाएं। इससे आपके घर की सुख-समृद्धि बढ़ेगी। 

बालकनी में लगाएं झरने की तस्वीर 

आप घर की बालकनी में पानी से जुड़ी हुई तस्वीर लगाएं। आप फाउंटेनस , किसी वॉटर पिस या फिर कोई भी पानी से जुड़ी हुई तस्वीर अपनी बालकनी में लगाएं। इससे घर के लोगों की बिजनेस में तरक्की होगी। बिजनेस दिन दौगुनी रात चौगुनी प्रगति से बढ़ेगा।  

मिट्टी के बर्तन में भरकर रखें पानी 

वास्तु के अनुसार, मिट्टी के बर्तन में पानी-पीना बहुत ही शुभ माना जाता है। आप मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर दक्षिण दिशा में रखें। इससे आपके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी। 

बगीचे में लगाएं वॉटरफॉल 

आप घर के बगीचे में वॉटरफॉल लगाएं। आप घर में ऐसा वॉटरफॉल लगाएं जिसका बहाव अंदर की तरफ हो। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। 

किचन में न लगाएं वॉटरफॉल 

आप कभी भी पानी का कोई पीस या फिर फाउंटेन किचन में न रखें। इससे आपको घर में नुकसान झेलना पड़ सकता है। आप किचन में सिर्फ पीने और भोजन बनाने के लिए पानी ही रखें। किचन में जल के लिए नलका लगा होता है इसलिए इसके बराबर का कोई भी जलतत्व किचन में नहीं लगाना चाहिए। 

Content Writer

palak