अभिषेक बच्चन को नेगेटिव सोच से कैसे दूर रखती हैं ऐश्वर्या राय? एक्टर ने खुद किया खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:22 PM (IST)

नारी डेस्क:  बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता हमेशा लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा है। हाल ही में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब लोग उनके बारे में बुरी बातें कहते हैं, तो उन्हें बुरा लगता है और उस नेगेटिविटी से निपटना उनके लिए आसान नहीं होता। लेकिन ऐसी परिस्थितियों में उनकी पत्नी ऐश्वर्या उन्हें काफी सकारात्मक बनाए रखती हैं।

नेगेटिव बातें आज भी करती हैं प्रभावित: अभिषेक बच्चन

Hollywood Reporter India को दिए गए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि भले ही वह सालों से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज भी जब कोई उनके बारे में बुरा कहता है तो उन्हें दुख होता है।उन्होंने कहा,"मैं चाहता हूं कि लोग मुझे पसंद करें, मुझसे प्यार करें।"

उन्होंने यह भी कहा कि वो हमेशा सभी को खुश रखना चाहते हैं और चाहते हैं कि हर कोई उन्हें पसंद करे। जब उनसे पूछा गया कि क्या आज भी वो ऐसा सोचते हैं, तो अभिषेक ने जवाब दिया- "हां, मैं आज भी यही सोचता हूं। वक्त ने सिखाया है कि हर समय परफेक्ट बनने की जरूरत नहीं होती, लेकिन ये चाहत कि सब मुझे पसंद करें, ये कभी नहीं जाएगी। जिस दिन मैंने यह मान लिया कि मैं जैसा हूं, वैसा ही ठीक हूं, और सबको खुश नहीं कर सकता, उस दिन मेरे अंदर सुधार की भावना खत्म हो जाएगी और ये मेरे करियर के लिए खतरनाक होगा।"

PunjabKesari

ऐश्वर्या राय कैसे देती हैं हौसला?

अभिषेक ने बताया कि जब उन्हें किसी की नेगेटिव राय या आलोचना बुरी लगती है, तो उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय उन्हें समझाती हैं कि इन बातों को दिल से नहीं लगाना चाहिए। ऐश्वर्या उन्हें सलाह देती हैं कि-

“नेगेटिव बातों पर ध्यान मत दो। ये सब पानी की तरह है, बह जाने दो। सिर्फ पॉजिटिव बातों पर फोकस करो, वही मायने रखती हैं।” अभिषेक ने बताया कि ऐश्वर्या की ये सोच उन्हें काफी राहत देती है और इससे उन्हें खुद को बैलेंस में रखने में मदद मिलती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  शेफाली जरीवाला ने मौत से कुछ घंटे पहले क्या खाया था? नौकरानी के बयान से बड़ा खुलासा हुआ

अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्मों के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म ‘गुरु’ (2007) के दौरान बढ़ीं। फिल्म की रिलीज तक दोनों की सगाई हो चुकी थी। फिर उसी साल, अप्रैल 2007 में उन्होंने शादी कर ली। वर्ष 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। ये कपल अपनी निजी जिंदगी को हमेशा मीडिया से दूर रखता आया है।

PunjabKesari

कई बार उनके अलग होने की अफवाहें भी उड़ती रहीं, लेकिन उन्होंने कभी इन अफवाहों पर टिप्पणी नहीं की। इसके बजाय, वे कई बार साथ-साथ पब्लिक इवेंट्स में नजर आए और अफवाहों को खुद ही गलत साबित कर दिया।

अभिषेक बच्चन एक संवेदनशील और ईमानदार शख्स हैं, जो अपने काम को लेकर बेहद गंभीर हैं। आलोचना उन्हें आज भी प्रभावित करती है, लेकिन ऐश्वर्या राय जैसे समझदार जीवनसाथी की मौजूदगी उन्हें संतुलन में रखती है। उनके रिश्ते की यह परिपक्वता और आपसी समझ दोनों को एक मजबूत जोड़ी बनाती है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static