BTFW 2021: थम गई सांसे जब रैंप पर उतरी हीना खान, तारीफ करते नहीं थके फैंस
punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 12:19 PM (IST)
टीवी की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान अपनी खूबसूरत अदाओं से लाखों दिलों में राज कर रही हैं। हिना खान सोशल मीडिया पर आज किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं। इस बार उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2021 में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए।
हिना खान इस इवेंट में आरी इंडिया की शो-स्टॉपर बनकर रैंप पर उतरी। पेस्टल रंग के लहंगे में वह काफी स्टनिंग लग रही थी।
हिना के लहंगे की कढ़ाई बेहद ही खूबसूरत थी। अपनी आउटफिट को कंपलीट करने के लिए उन्होंने हेयर एक्सेसरी भी पहनी हुई थी, जिसमें वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी।
34 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- जब मैं कहती हूं कि मैं अपना आत्मविश्वास पहनती हूं। इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- आपकी मुस्कान, सितारों से भी ज्यादा खूबसूरत है। वही लैक्मे फैशन वीक 2021 में भी हिना खान का रैम्प वॉक पर कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा था।