बुर्का पहनने पर ट्रोल हुई ए आर रहमान की बेटी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 05:42 PM (IST)

ऑस्कर विनिंग सिंगर ए आर रहमान की बेटी खातिजा बुर्का पहनने के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। उनके बुर्के को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। 

तस्लीमा ने ट्वीट कर लिखा था- मुझे रहमान का म्यूजिक काफी पसंद है। लेकिन मैं जब भी उनकी बेटी की तरफ देखती हूं तो मुझे घुटन सी होने लगती है। ये बहुत दुख की बात है कि एक पढ़ी-लिखी महिला का भी आसानी से ब्रेनवॉश हो सकता है।

PunjabKesari

अब ए आर रहमान बेटी ने लेखिका तस्लीमा नसरीन को इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। खातिजा ने लिखा, 'अभी एक साल ही हुए हैं और एक बार फिर से ये विषय चर्चा में आ गया है। देश में बहुत कुछ हो रहा है लेकिन लोग इस बात से चिंतित हैं कि एक महिला को क्या पहनना चाहिए। जब भी इस विषय पर बात होती है, तो मुझे गुस्सा आता है। मैं बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं। पिछले एक साल में मुझे अपना एक अलग संस्करण देखने को मिला है जिसे मैंने इतने सालों में नहीं देखा है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Been only a year and this topic is in the rounds again..there’s so much happening in the country and all people are concerned about is the piece of attire a woman wants to wear. Wow, I’m quite startled. Every time this topic comes the fire in me rages and makes me want to say a lot of things..Over the last one year, I’ve found a different version of myself which I haven’t seen in so many years. I will not be weak or regret the choices I’ve made in life. I am happy and proud of what I do and thanks to those who have accepted me the way I am. My work will speak, God willing.. I don’t wish to say any further. To those of you who feel why I’m even bringing this up and explaining myself, sadly it so happens and one has to speak for oneself, that’s why I’m doing it. 🙂. Dear Taslima Nasreen, I’m sorry you feel suffocated by my attire. Please get some fresh air, cause I don’t feel suffocated rather I’m proud and empowered for what I stand for. I suggest you google up what true feminism means because it isn’t bashing other women down nor bringing their fathers into the issue 🙂 I also don’t recall sending my photos to you for your perusal 🙂

A post shared by 786 Khatija Rahman (@khatija.rahman) on Feb 14, 2020 at 11:45am PST

 

खातिजा ने आगे लिखा, 'मैं माफी चाहूंगी कि आपको मेरे कपड़ों को देख घुटन होती है। आप प्लीज जाकर साफ-सुथरी हवा खाइए क्योंकि मुझे ये कपड़े पहन बिल्कुल भी घुटन नहीं होती बल्कि मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं, सशक्त महसूस करती हूं। आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए। क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता। वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनियर' के संगीत को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रहमान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में नीता अंबानी के साथ रहमान का परिवार नजर आ रहा था। जिसके बाद से उनकी बेटी को बुर्का पहनने के कारण ट्रोल किया जाने लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static