बुर्का पहनने पर ट्रोल हुई ए आर रहमान की बेटी ने दिया मुंहतोड़ जवाब
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 05:42 PM (IST)
ऑस्कर विनिंग सिंगर ए आर रहमान की बेटी खातिजा बुर्का पहनने के चलते ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं। उनके बुर्के को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
तस्लीमा ने ट्वीट कर लिखा था- मुझे रहमान का म्यूजिक काफी पसंद है। लेकिन मैं जब भी उनकी बेटी की तरफ देखती हूं तो मुझे घुटन सी होने लगती है। ये बहुत दुख की बात है कि एक पढ़ी-लिखी महिला का भी आसानी से ब्रेनवॉश हो सकता है।
अब ए आर रहमान बेटी ने लेखिका तस्लीमा नसरीन को इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। खातिजा ने लिखा, 'अभी एक साल ही हुए हैं और एक बार फिर से ये विषय चर्चा में आ गया है। देश में बहुत कुछ हो रहा है लेकिन लोग इस बात से चिंतित हैं कि एक महिला को क्या पहनना चाहिए। जब भी इस विषय पर बात होती है, तो मुझे गुस्सा आता है। मैं बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं। पिछले एक साल में मुझे अपना एक अलग संस्करण देखने को मिला है जिसे मैंने इतने सालों में नहीं देखा है।'
खातिजा ने आगे लिखा, 'मैं माफी चाहूंगी कि आपको मेरे कपड़ों को देख घुटन होती है। आप प्लीज जाकर साफ-सुथरी हवा खाइए क्योंकि मुझे ये कपड़े पहन बिल्कुल भी घुटन नहीं होती बल्कि मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं, सशक्त महसूस करती हूं। आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए। क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता। वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी।'
गौरतलब है कि रहमान की फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनियर' के संगीत को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रहमान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में नीता अंबानी के साथ रहमान का परिवार नजर आ रहा था। जिसके बाद से उनकी बेटी को बुर्का पहनने के कारण ट्रोल किया जाने लगा।