अपने पहले व्लॉग में ही स्टार बन गए यूपी के अंकल, वीडियो को मिले 21 मिलियन व्यूज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 07:12 PM (IST)

नारी डेस्क:  अक्सर हम ये सुनते आए हैं कि उम्र सिर्फ़ एक नंबर है और कुछ नया करने की कोशिश करने में कभी देर नहीं होती। उत्तर प्रदेश के एक 70 साल के आदमी ने इस बात को बहुत ही दिल को छू लेने वाले तरीके से साबित किया है। जिस उम्र में ज़्यादातर लोग धीमे हो जाते हैं, उस उम्र में उन्होंने  फोन उठाया और व्लॉगिंग शुरू कर दी। सिर्फ 48 घंटों में उनकी सिंपल और ईमानदार व्लॉगिंग को इंस्टाग्राम पर 22.2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिले, जिससे वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vinod Kumar Sharma (@instauncle_9)


यह आदमी विनोद कुमार हैं, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अपने पहले वीडियो में वह शर्माते हुए और धीरे से अपना परिचय देते हैं, कहते हैं कि उन्होंने पहले कभी व्लॉग नहीं बनाया, लेकिन अपना समय बिताने के लिए कुछ नया करना चाहते हैं। वीडियो की शुरुआत में वह कहते हैं- "70 साल की उम्र में अपना पहला व्लॉग बना रहा हूं।" फिर वह बताते हैं कि उन्हें व्लॉगिंग करना नहीं आता, फिर भी वह कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह अपना समय अच्छे से बिताना चाहते हैं। 
 

उनकी ईमानदारी और मासूमियत ने देखने वालों को मुस्कुरा दिया और कई लोगों को उनके अपने माता-पिता और दादा-दादी की याद दिला दी।वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट्स की बाढ़ लग गई लोग उनकी हिम्मत और मासूमियत की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-  "बहुत बढ़िया, दादा जी... सीखने की कोई उम्र नहीं होती.... आपने यह बात बहुत अच्छे से साबित कर दी।" एक अन्य ने लिखा- "मेरा यकीन मानिए, अंकल जी। हमारे ज़्यादातर माता-पिता भी आपकी तरह ही हैं। आपने मन खुश कर दिया,"।  यह वीडियो 20 जनवरी, 2026 को शेयर किया गया था, और तब इसे 22.2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज और 1.6 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static