राजस्थान के जैसलमेर में 57 सवारियों से भरी बस में लगी भयंकर आग, बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:10 AM (IST)
नारी डेस्क: राजस्थान के जैसलमेर जिले थईयात गांव के पास जोधपुर जा रही बस में मंगलवार अपराह्न अचानक आग लग जाने से 20 यात्री जिंदा जल गए, वहीं कई बुरी तरह घायल हो गए । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई लोग झुलस गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के समय बस में 57 यात्री सवार थे
जैसलमेर में चलती बस में आग लगने से हुए दर्दनाक हादसे में अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 14, 2025
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति और घायलों को शीघ्र… pic.twitter.com/PQ8MOc9bwO
यह भी पढ़ें: रातोंरात स्टार बनीं रानू मंडल को भूल गए लोग
सेना के बैटल एक्स डिवीजन के जवान अधिकारी, पुलिस ,प्रशासन, अधिकारी आदि मौके पर मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी तभी अपराह्न करीब तीन बजे थईयात गांव के पास उसके पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा और चालक ने बस को सड़क किनारे रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें: Pillow की भी होती है है एक्सपायरी डेट
शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे करीब 10 से 12 यात्री झुलस गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे।। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे यात्रियों को जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल लाया गया है। जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

