पुरानी बनारसी साड़ी की बनवाएं 8 ट्रैंडी ड्रेसेज - Nari

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:52 AM (IST)

साड़ी हर महिला के वॉर्डरोब का हिस्सा हैं। अगर बात बनारसी साड़ी की करें तो अधिकतर महिलाओं के पास अपनी शादी की कोई न कोई बनारसी साड़ी जरूर होती हैं जिसे एक बार पहनने के बाद वह सिर्फ अलमारी की शान बनी रह जाती है। मगर जरूरी नहीं कि आप अपनी बनारसी साड़ी को सिर्फ एक बार ही पहन सकती है। आप चाहे तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से कई डिफरैंट तरह के ट्रैंडी आउटफिट्स सिलवा सकती हैं। 

 

अगर आपके पास भी पुरानी बनारसी साड़ी पड़ी है तो उसे नए तरीके से वियर करने के लिए ये 8 ट्रैंडी ड्रैसिज बनवाएं। ये ड्रैसिज फेस्टिव या वैडिंग व अन्य इवेंट पर पहनने के लिए बैस्ट होगी। 

 

1. कुर्ती विद लहंगे में दिखे गॉर्जियस

2. एथनीक सूट के साथ फ्लॉन्ट करें ट्रैडीशनल लुक

3. क्रॉप टॉप विद लहंगा भी लगेगा ग्रेसफुल

4. फ्लेयर्ड पेंट के साथ टॉप 

5. बनारसी साड़ी से बनवाएं ट्राउजर 

6. बनारसी पेंटसूट भी है बैस्ट ऑप्शन 

7. शरारा सूट भी जचेगा खूब

8. फ्लोर लेंथ ड्रैस भी देगी स्टाइलिश लुक

Content Writer

Sunita Rajput