अगर आप भी बनने वाली हैं दुल्हन तो यहां से चूज करें अपने लिए Bridal Footwear

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 01:13 PM (IST)

लहंगा,ज्वैलरी के साथ-साथ ब्राइडल की लुक तब तक कंप्लीट नहीं होती जब तक की उसके फुटवियर परफैक्ट न हो। शादी में आए मेहमान न केवल ब्राइड के लहंगे पर बल्कि उसके फुटवियर पर भी खास ध्यान देते है। मगर दुल्हन इस बात को लेकर कंफ्यूजन हो जाती हैं कि किस तरह की फुटवियर उनके लिए सही होगी। ऐसे में आज हम आपकी ब्राइडल फुटवियर सिलैक्ट करने में मदद करेंगे। चलिए आज हम आपको कुछ हाई हील्स फुटवियर दिखाते हैं, जिन्हें ब्राइडल स्टाइल के साथ कैरी कर सकती है और अपना ट्रैंडी ब्राइडल लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

 

रोजीटा फुटवियर (The Rosita)

वैसे तो मार्कीट में ब्राइडल हील्स की अनेक वैरायटियां देखने को मिलती है लेकिन इस तरह का डिजाइन आपकी ब्राइडल लुक को कंप्लीट करेगा।

 

पैंडोरा (Pandora)

पीच कलर की इस ट्रैडिशनल हाई हील्स को भी आप अपनी ब्राइडल शॉपिंग में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की हील हर कलर के लहंगे के साथ जचेगी।

 

इसाडोरा (Isadora)

अगर आप कुछ सिंपल व एलीगेंट पहनना चाहती हैं तो यह फुटवियर आपकी लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इन्हें आप गोल्डन वर्क लहंगे के साथ आराम से कैरी कर सकती हैं।

 

बटर (Butter)

इस तरह की स्टोन वर्क फुटवियर भी दुल्हन को परफेक्ट लुक देगी।

 

डाफ्ने (Daphne)

आप अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से अपने लुक को कंपलीट करने के लिए डाफ्ने फुटवियर भी सिलेक्ट कर सकती हैं।

 

ड्राईकैरेस (Dracarys)

लहंगे के साथ आप स्टॉन व फर वाले फुटवियर भी ट्राई कर सकती हैं। ये फुटवियर आपके लुक क्लासी लुक भी देंगे साथ ही कंफर्टेबल भी रहेंगे।

 

सिल्वर फीनिक्स (Silver Phoenix)

आजकल इस तरह की फुटवियर का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। आप इसे भी अपनी वेडिंग शॉपिंग में शामिल कर सकती हैं।

 

Flutura

क्लासी व परफेक्ट ब्राइडल लुक के लिए आप इस तरह की फुटवियर भी पहन सकती हैं। यह हर टाइप के लहंगे के साथ सूट करेगी।

Content Writer

Anjali Rajput