राहत: कोरोना के 70 हजार नए मामले आए सामने, पिछले 72 दिनों में सबसे कम

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 11:04 AM (IST)

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही जो राहत भरी खबर है। मगर मौतों के आंकड़ों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 70,421 नए केस सामने आए हैं। इस संक्रमण से 3921 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से अब तक ठीक होकर करीब 1,19,501 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल 2,95,10,410 हो गई है। वहीं कुल 2,81,62,947 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं। मगर अब तक 3,74,305 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। देशभर में अब एक्टिव केस की गिनती कम होकर 9,73,158 हो गई है। इसके अलावा इस संक्रमण से बचाव के लिए 25,48,49,301 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

देश में कोरोना के नए मामलों में तो कमी देखी जा रही है लेकिन मौतों के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 3921 लोगों ने अपनी जान गंवा ली है। जिसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,74,305 पहुंच गई। 

Content Writer

Bhawna sharma