5G केस: पब्लिसिटी स्टंट बताने पर जूही ने दिया मुहंतोड़ जवाब, बोलीं- अब तक मैं चुप रही क्योंकि...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 04:30 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला 5G मामले को लेकर आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हालांकि हाईकोर्ट में दायर करवाई अपनी याचिका जूही ने वापिस ले ली है। वहीं लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। लोगों का कहना है कि जूही चावला की याचिका एक पब्लिसिटी स्टंट है। वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने इस मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी दिखाए हैं। 

जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं, 'कुछ समय पहले जब हम दिल्ली हाईकोर्ट गए तो हमारी मांग थी कि हमें ये सुनिश्चित किया जाए कि 5जी आदमी, औरत, बच्चे, बूढ़ों, जानवरों और पक्षियों के लिए सुरक्षित है या नहीं। जून में जो भी कुछ हुआ उसने मुझे दुखी और कंफ्यूज कर दिया है। जहां एक तरफ मुझे कुछ खराब प्रेस और प्रचार मिला तो वहीं दूसरी तरफ कुछ अज्ञात लोगों से दिल को छू जाने वाली मैसेज मिले।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

 

जूही आगे कहती हैं, 'ऐसा ही एक मैसेज महाराष्ट्र के किसानों के एक ग्रुप का था। जिसने मेरी आंखों में आंसू ला दिए। वे अपने 10,000 किसान समुदाय में से हर किसी से एक छोटी राशि इकट्ठा करने के लिए एक स्वैच्छिक अभियान चलाना चाहते थे ताकि मुझे जुर्माना चुकाने में मदद मिले। इतने दिनों तक मैं चुप रही क्योंकि मेरा मानना है कि चुप्पी की अपनी एक शांत आवाज होती है।' 

गौरतलब है कि 5जी नेटवर्किंग के खिलाफ जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज करते हुए 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। उन्होंने कहा था कि जूही चावला की याचिका दोषपूर्ण है और यह सिर्फ मीडिया पब्लिसिटी के लिए दायर की गई है। साथ ही कोर्ट ने एक्ट्रेस से यह भी पूछा था कि उन्होंने इस मामले में पहले सरकार के पास जाने के बजाये अदालत का रूख क्यों किया।

Content Writer

Bhawna sharma