घर को Classy Look देंगे ये स्मार्ट ट्रिक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 12:26 PM (IST)

घर सजाने में परिवार के सभी सदस्यों की पसंद का ख्याल रखा जाता हैं। कोई घर के लिए ब्राइट तो कोई लाइट कलर चूज करता हैं। अगर आप घर में शांत माहौल चाहते है तो पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल करें, जो आपको सुकून का एहसास दिलाने में मदद करेगा। पेस्टल कलर काफी सॉफ्ट, लाइट कलर है जो घर को क्लासी लुक देने के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। चलिए आज हम घर को पेस्टल लुक देने के अलग-अलग तरीके बताते है जिनकी मदद से आप अपने घर को क्लासी लुक दे सकते है। 


फ्लोरल पैटर्न यूज करें

घर के लिए बेडशीट्स, पर्दे, सोफा कवर और पायदान हमेशा लाइट फ्लोरल डिजाइन्स में चूज करें। इसके अलावा अपने लिविंग या बैडरूम में लाइट स्प्रिंग वाले फ्लॉवर्स जैसे पेल पिंक या व्हाइट रोज अन्य आदि रखें। 

किचन में पेस्टल कलर 

चाहे यह किचन का सामान हो या सर्विंग सेट, इनको पेस्टल शेड्स देना बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यह किचन को वार्म दिखाने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है। लाइट और डार्क कलर का कम्बिनेशन किचन को विंटेज लुक देगा। वहीं, येलो हैप्पी कलर है जिसे किचन के काउंटर पर करवाएं क्योंकि इसका स्पर्श ब्राइट लुक देगा। 

पेस्टल और ब्राइट कलर का कम्बिनेशन 

अगर आपके घर की दीवारों का कलर पेस्टल है तो डेकोरेशन की चीजें ब्राइट कलर की चूज करें क्योंकि पेस्टल और ब्राइट कम्बिनेशन घर को क्लासी लुक देगा। वहीं, अपने फ्लोरिंग, फर्नीचर व इंटीरियर आइट्म्स को वुडन लुक दे क्योंकि प्रोपर लाइटिंग में यह चीजें घर को गॉर्जियस दिखाने में मदद करेगी। 

पेस्टल कलर का बेहतरीन चूज करें

पेस्टल का इस्तेमाल करने का मतलब यह नहीं है कि आप पूरी तरह से घर को लाइट लुक दे। आप घर को अट्रेक्टिव दिखाने के लिए रेम्बो पैटर्न में रंगों को चूज कर सकते है। अपने कमरे में अलग-अलग पेस्टल कलर में रेम्बो पैटर्न वॉल डिजाइन्स करवा सकते हैं। 

ओल्ड और न्यू का कम्बिनेशन 

अगर आप घर को पेस्टल लुक दे रहे है तो पहले घर के एक कॉर्नर पर इस शेड्स को ट्राई करें तो दूसरे को डार्क रखें। वहीं घर सजाने के लिए पुराने के साथ नए इंटीरियर का इस्तेमाल करें। 


 

Content Writer

Sunita Rajput