Mother's Day: मां के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये 5 जगहें

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 02:10 PM (IST)

वैसे तो हमें हर दिन अपनी मां के चेहरे पर मुस्‍कान लानी चाहिए लेकिन बिजी लाइफ के चलते जो लोग ऐसा नहीं कर पाते, उन्‍हें मदर्स डे वाले दिन अपनी मां के लिए कुछ खास प्‍लानिंग करनी चाहिए। ऐसे मे अगर कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी मां के लिए इससे अच्छा तोहफा और कोई नहीं हो सकता। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते है, जहां जाकर आपकी मां को अच्छा लगेगा और साथ ही यह आपके बजट पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

भारत के खूबसूरत पर्यटन स्थल

ऋषिकेश की सैर

अगर आपकी मां एडवेंचर ट्रिप पसंद करती हैं तो आप ऋषिकेश जाने का प्लान बना सकते है। यहां आप मॉम के साथ ट्रैकिंग और वॉटर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते है। यहां राम झूला, लक्ष्मण झूला जैसे और अनेक धार्मिक स्थल भी हैं। यहां जाकर इसके अलावा शाम के समय मां को त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती पर भी ले जाएं।

मुन्नार के प्राकृतिक नजारे

अगर मां को प्राकृतिक नजारे पसंद है तो आप उन्हें मदर्स डे पर मुन्नार लेकर जा सकते हैं। मुन्नार भारत के केरल राज्य का एक बेहद खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। यहां के वॉटर फॉलस पर आप पिकनिक का प्लान बना सकते है। इसके अलावा यहां उनके लिए एक आर्युर्वेदिक मसाज का सेशन बुक करवाएं, जिससे की वो रिलैक्स हो सके।

माउंट आबू की सुंदरता का ले आनंद

किलों की धरती मानी जाने वाली माउंट आबू राजस्थान की इकलौती ऐसी जगह है, जहां गर्मियों में भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। यहां आप 'माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सेंचुरी' की सैर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कई बौद्ध मंदिरों के दर्शन के साथ-साथ पौराणिक व ऐतिहासिक हिंदू धर्म स्थल भी है। इसके अलावा यहां मां के साथ नक्की झील में बोटिंग करना ना भूलें।

वाराणसी में करें धार्मिक स्थलों के दर्शन

उत्तर प्रदेश का शहर वाराणसी गंगा घाट के मंदिरों लिए जाना जाता हैं। यहां आप शाम के समय गंगा आरती, विश्वनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन कर सकते है। वाराणसी जाए तो मां को यहां का पान और चाट जरुर ट्राई करवाए। साथ ही यहां आप मां के साथ गंगा की अविरल धारा का भी मजा भी ले सकते हैं।

नैनीताल में करें शॉपिंग

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। यहां जाकर आपको प्रकृति के पास होने जैसा महसूस होगा। यहां की प्रसिद्ध मार्केट मॉलरोड जाना न भूलें। अपनी मॉम को यहां शॉपिंग करवाने के लिए जरुर लेकर जाए।


 

Content Writer

Vandana