प्यार है तो 'समझौता' जरूरी नहीं! इन 4 बातों पर कभी न करें एडजस्ट

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 04:33 PM (IST)

नारी डेस्क : आज के समय में रिश्ते निभाना आसान नहीं है। बदलती सोच और जिंदगी की भागदौड़ के बीच लोग अक्सर अपने रिश्ते को बचाने के लिए खुद से समझौता कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर एडजस्टमेंट सही नहीं होता। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिनमें समझौता करने से आपका वजूद और आत्मसम्मान खो सकता है। आइए जानते हैं, रिलेशनशिप में किन 4 चीजों पर कभी भी एडजस्ट नहीं करना चाहिए।

आत्मसम्मान से न करें समझौता

प्यार का मतलब यह नहीं कि आप अपनी इज्जत भूल जाएं। अगर आपका पार्टनर बार-बार आपकी बेइज्जती करता है या सबके सामने आपको नीचा दिखाता है, तो यह गलत है। रिश्ते में सम्मान होना बेहद जरूरी है। बिना सम्मान के रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता।

PunjabKesari

अपने सपनों और करियर को न करें एडजस्ट

कोई रिश्ता अगर आपको आगे बढ़ने से रोकता है, आपके सपनों को खत्म करता है या करियर छोड़ने के लिए मजबूर करता है, तो यह सही नहीं है। सही पार्टनर वह होता है जो आपके सपनों को समझे और आपको सपोर्ट करे। अपने करियर और लक्ष्यों से समझौता करने से आप अपने जीवन को पीछे छोड़ सकते हैं।

यें भी पढ़ें : क्या इंटरकोर्स के तुरंत बाद युरिन पास करने से Pregnancy के चांस कम हो जाते हैं?

इमोशनल टॉर्चर को सहने से बचें

अगर आपका पार्टनर आपको हर बात पर चुप रहने को कहता है, गिल्ट महसूस करवाता है या आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करता है, तो यह इमोशनल टॉर्चर है। रिश्ते में दोनों को खुलकर अपनी बात रखने का हक होना चाहिए। इसे नजरअंदाज करने से मानसिक तनाव बढ़ता है और आपकी खुशी छिन सकती है।

PunjabKesari

जरूरत से ज्यादा कंट्रोल को न करें इग्नोर

कुछ लोग कंट्रोल को केयर समझ लेते हैं। अगर आपका पार्टनर तय करने लगे कि आप किससे बात करेंगे, क्या खाएंगे, क्या पहनेंगे या कहां जाएंगे, तो यह चिंता की बात है। रिश्ते में स्पेस और भरोसा दोनों जरूरी हैं।

यें भी पढ़ें : सर्दियों में भूलकर भी न खाएं ये 4 चीज़ें, वरना सेहत को हो सकता है नुकसान

प्यार का मतलब हर चीज में एडजस्ट करना नहीं है। अपने आत्मसम्मान, सपनों, भावनाओं और स्पेस की कदर करें। सही पार्टनर वही होता है जो आपको समझे, सपोर्ट करे और रिश्ते में सम्मान और भरोसा बनाए रखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static