Interior Design: 3D Floor डिजाइन्स से घर को दें ड्रिमी लुक

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 12:48 PM (IST)

घर को खूबसूरत दिखाने में फर्श यानि फ्लोर का रोल सबसे अहम होता है। पहले के समय में तो लोग सिंपल ईंट या सीमेंट का फर्श बनवाते थे लेकिन धीरे-धीरे मार्बल, प्लेट आदि का चलन आ गया। वहीं, अब लोगों में 3D फ्लोर का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है, जो घर को ड्रिमी लुक देते हैं। यह देखने में इतने अट्रैक्टिव लगते हैं कि कोई भी इनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता।

हालांकि अगर आपकी बजट में 3D फ्लोर बनवाना नहीं है तो आप वॉलपेपर डिजाइन्स से अपने बेडरूम, किचन, ड्राइंग रूम, बॉशरूम को ड्रिमी लुक दे सकते हैं।

आजकल मार्केट में फ्लोरल से लेकर, सी-साइड, रैंबो, स्टोन और कई डिजाइन्स के फ्लोर ट्रेंड में है, जिन्हें आप अपने घर व पसंद के हिसाब से चूज कर सकते हैं।

अगर आप भी अपने घर को मेकओवर देने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 3D फ्लोर के कुछ डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी आइडिया ले सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput