एलोवेरा के 3 फेसपैक, स्किन पर नहीं होने देंगे ड्राईनेस
punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 04:59 PM (IST)
एलोवेरा यानी घृत कुमारी जो आजकल आसानी-से कही भी पाया जाता है। एलोवेरा के बहुत सारे गुण है जिससे हर कोई वाकिफ है। लेकिन क्या आपको पता है कि स्प्रिंग सीजन में एलोवेरा के अलग-अलग फेसपैक को इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत पर नूर तो आता ही है साथ में यह आपको इस मौसम में होने वाले न जाने कितने स्किन एलर्जी से भी बचाता है। ऐसे में हम आपके लिए एलोवेरा के कुछ खास फेसपैक को बनाने के स्टेप्स लाए है। यह आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी लाएगा और आपके चेहरे को प्रदुषण से भी बचाएगा।
एलोवेरा, मसूर दाल और टमाटर फेसपैक
सामग्री -
2 बड़े चम्मच लाल मसूर दाल
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1/2 छोटा चम्मच टमाटर का रस
बनाने का तरीका -
1. दाल को एक रात पहले भिगों के रख दें।
2 . अगली सुबह एलोवेरा जेल और टमाटर के रस और दाल को एक साथ पीस लें।
3 . अब इसे अपने चेहरे पर लगाए। और 10-15 मिनट तक सूखने दें।
4 . अब अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें।
बेसन और एलोवेरा फेसपैक
सामग्री-
1 चम्मच बेसन
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका -
1.सबसे पहले बेसन और एलोवेरा का पेस्ट बना ले।
2 इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद धोलें।
केला और एलोवेरा फेसपैक
सामग्री-
2-3 केला के टुकड़े
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका -
1 . केले को अच्छे से मैश कर लें।
2 . फिर केले और एलोवेरा जेल को मिलाए और चेहरे पर अप्लाई करें।
3 . इस पैक के सूखने के बाद चेहरा धोलें।