Corona Update: संक्रमण हुआ कम पर बढ़े मौत के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 29,163 केस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 10:14 AM (IST)

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हालांकि अब की जगहों पर कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के 29,163 नए केस दर्ज किए गए हैं। मगर, चिंता की बात यह है कि कोरोना केस कम होने के बाद भी मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में पांचवी बार सबसे ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यहां, कोरोना के कारण 99 लोगों की मौत हुई, वहीं 3797 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। हालांकि अन्य दिनों के मुकाबले 50% कम जांच होने की वजह से यहां संक्रमित मरीज भी कम आए। बीते 10 दिन में कोरोना वायरस से मृत्युदर 1.35% तक पहुंच चुकी है जबकि राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,89,202 है। इनमें से 4,41,361 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया जा चुका है।

संक्रमण बढ़ने की आशंका

दिवाली के कारण देशभर में उमड़ी भीड़ और प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमण की आशंका है। त्यौहार के दौरान बहुत-सी जगहों पर लोग मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखे। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है कि आने वाले समय में कोरोना के मामले बढ़ सकते है।

देश में कोरोना के दूसरे दौर की आशंका

यूरोप, ब्रिटेन जैसे देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है, जिसकी वजह से शहर में दोबारा लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में संक्रमण को हल्के में लेना बेवकूफी होगी। WHO के मुताबिक, नियमों का उल्लघंन करने की वजह से भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो सकता है, जिस पर काबू करना ओर भी मुश्किल होगा। वहीं, वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस एप‍िडेम‍िक सर्द‍ियों के मौसम में आने वाले फ्लू के साथ भी शाम‍िल हो सकता है, जो ज्यादा खतरनाक रूप ले सकता है।

पहले से ज्यादा सावधान होने की जरूरत

लोगों के व्यवहार ऐसा है कि जैसे उन्हें संक्रमण से कोई खतरा ना हो लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। डरा देने वाले यह आंकड़ें लोगों के लिए इशारा है कि उन्हें अब ज्यादा सावधान होने की जरूरत है।

गौरतलब है कि देश मे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 88,74,290 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 449 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Content Writer

Anjali Rajput