कैंसर पीड़ितों के लिए 19 साल की किरण ने दान किए अपने बाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 02:57 PM (IST)

किसी गंजी लड़की को देख कर अक्सर ही लोगों के मन के कई सारे सवाल आते है लेकिन औरंगाबाद की 19 साल की किरण ने  समाज की बातों पर ध्यान न देते हुए अपना सारा सिर मुंडन करवा दिया। किरण ने कैंसर पीड़ित लोगों के लिए अपने बाल दान किए है। इससे कुछ महीने पहले केरल की महिला पुलिस अफसर अपर्णा ने भी अपने घने व लंबे बाल कैंसर पीड़ित पेशेंट के लिए दान कर दिए थे। 

 

औरंगाबाद की किरण पत्रकारिता की पहले साल की छात्रा है। किरण ने बताया कि उसके दोस्त को बचपन में ब्लड कैंसर था। जिस कारण किमोथैरेपी के दौरान उसके बाल झड़ने लगे और एक दिन उसे अपना मुंडन करवा दिया। उस दिन के बाद वह अक्सर सोचा करती थी कि वह कैंसर पीड़ित मरीजो की मदद के लिए क्या कर सकती हैं। 

2 साल पहले आया विचार 

किरण ने बताया कि 2 साल पहले जब उनका हेयर स्टाइल बॉयकट था तो उन्होंने अखबारों में महिलाओं द्वारा अपने लंबे बाल कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए दान करने के बारे में सोचा। तब दो साल तक किरण ने अपने बाल नहीं कटवाए ताकि वह बड़े करके कैंसर पीड़ित मरीजों को दान कर सकें। अब जब किरण के बाल लंबे  हुए तो उन्होंने अपने सारे बाल कटवा कर कैंसर पीड़ित मरीजों के लिए दान कर दिए। 

 

Content Writer

khushboo aggarwal