पाक को बख्शने के मूड में नहीं भारत, बैन किए क्रिकेटर शोएब के यू-ट्यूब पेज सहित 16 पाकिस्तानी चैनल

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:00 PM (IST)

नारी  डेस्क: पहलगाम में हुए आतंक हमले के बाद भारत सरकार किसी भी तरह की नरमी के मूड में नहीं है। सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के साथ-साथ झूठे एवं भ्रामक बयान प्रसारित करने के आरोप में शोएब अख्तर के चैनल समेत 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक' कर दिया गया है।  यह निर्णय  आतंकवादी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लिया गया। 

PunjabKesari
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। सरकार ने पहलगाम त्रासदी को लेकर अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को ‘‘चरमपंथी'' कहने पर ‘बीबीसी' को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है। अधिकारियों ने कहा- ‘‘गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम की दुखद आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान तथा गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है।''

PunjabKesari
 जिन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक' किया गया है उनमें, ‘डॉन न्यूज', ‘इरशाद भट्टी', ‘समा टीवी', ‘एआरवाई न्यूज', ‘बोल न्यूज', ‘रफ्तार', ‘द पाकिस्तान रेफरेंस', ‘जियो न्यूज', ‘समा स्पोर्ट्स', ‘जीएनएन', ‘उजैर क्रिकेट', ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव', ‘अस्मा शिराजी', ‘मुनीब फारूक', ‘सुनो न्यूज' और ‘राजी नामा' शामिल हैं। आतंकवादियों को ‘चरमपंथी' कहने के लिए बीबीसी को एक औपचारिक पत्र भेजा गया है। ‘बीबीसी' के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को लिखे पत्र में विदेश मंत्रालय ने पहलगाम में गत मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग के बारे में देश की तीखी भावनाओं से अवगत कराया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static