समर ब्राइड्स के लिए परफेक्ट हैं अनिता डोंगरे के 15 वेडिंग लहंगे

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:15 AM (IST)

नया साल अपने साथ नए डिजाइनर कलेक्शन लेकर आया है। मशहूर इंडियन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने कल ही अपने स्प्रिंग समर 2019 लहंगे लॉन्च किए। डिजाइनर अनीता डोंगरे लहंगे खास गोट्टा-पट्टी वर्क के लिए जाने जाते है। मगर इस बार उनकी कलेक्शन में हैंड पेंट लहंगे की खूबसूरत कलाकारी देखने को मिलेगी। 

स्प्रिंग समर 2019 के इन लहंगों का टाइटल Pichhwai Collection हैं। कलेक्शन में 15 ऐसे लहंगे है जिनपर Lekhraj Ji द्वारा हैंटपेंट किया गया है।


लहंगे में काफी खूबसूरत कलाकारी की गई है। हिरण और बगुले पेड़ों के बीच डांस रहें जो पिचवाई आर्ट में एक खूबसूरत कविता को बयां करती हैं। अगर आप भी अनीता के इन लहंगों से इंस्पायर्ड हैं और इन्हें खरीदना चाहता है तो आपको बता दें कि अनीता डोंगरे की इस लिमिट एडीशन में लहंगे के सिर्फ 15 पीस उनके खास वेडिंग कॉट्यर (Couture) स्टोर्स में उपलब्ध है।

लेटेस्ट डिजाइन वाले लहंगों को आप उनके दिल्ली या मुबंई वाले स्टोर से खऱीद सकते हैं। 

क्या है अनीता डोंगरे के इन लहंगों की कीमत?

जानकारी के लिए बता दें कि ये लहंगे लिमिट एडीशन में होने के कारण शायद ही अनीता की वेबसाइट पर नजर आएंगे। अगर आप इन्हें अच्छी कीमत में ऑर्डर करना चाहते है तो डिजाइनर की टीम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। 

इन्हें बनाने के लिए जो प्रयास किए गए हैं, उन्हें देखते हुए, इन खूबसूरत स्प्रिंग समर लहंगों की कीमत भी भारी रखी गई है। आपको इन लहंगों को ऑर्डर करने के लिए कम से कम 2.5 लाख से अधिक का बजट रखना चाहिए। हालांकि, आने वाले समय में इन लहंगों की कीमत 6 लाख तक जा सकती है। बेहतर होगा कि समय रहते आप अच्छी कीमत में इन डिजाइनर लहंगों की खरीददारी कर लें। 

 

Content Writer

Sunita Rajput