सबसे छोटी  Designer, 12 साल की  बच्ची ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार की Players की जर्सी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 04:07 PM (IST)

आईसीसी टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के बांग्लादेश जैसी टीमों को हराने की कल्पना की जा सकती है लेकिन यह विश्वास करना मुश्किल है कि टीम की गहरे नीले और बैंगनी रंग की जर्सी को 12 साल की लड़की ने डिजाइन किया है। जी हां  12 साल की बच्ची रेबेका डाउनी ने इस जर्सी को तैयार किया है, जिसकी जानकारी खुद स्काॅटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है। 


जिस उम्र में बच्चों को कपड़े पहनने की समझ नहीं होती , उसी उम्र में रेबेका डाउनी ने  क्रिकेट किट को ही डिजाइन कर इतिहास रच दिया है। अब यह युवा डिजाइनर अपनी टीम की हौसला अफजाई कर रही हैं जिसने टूर्नामेंट के पहले हफ्ते में सबसे अधिक प्रभावित किया है। पूरे देश के स्कूली बच्चों के डिजाइन के बीच  डाउनी का Design पसंद किया गया। 

यह जर्सी स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रंगों पर आधारित है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ट्विटर पर लिखा- स्कॉटलैंड की किट डिजाइनर। हेडिंगटन की 12 साल की रेबेका डाउनी। उसने हमारा पहला मैच टीवी पर देखा, उन्होंने गौरव के साथ वह जर्सी पहनी थी जिसे उन्होंने डिजाइन किया है। एक बार फिर धन्यवाद रेबेका।’’


 

Content Writer

vasudha