दिवाली की सजावट के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 12:20 PM (IST)

दिवाली आने में अब एक ही दिन बचा है। हालांकि लोग आज के दि भी छोटी दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। बात अगर डैकोरेशन की करें तो हर कोई अपने घर को अलग-अलग तरीके से सजाता है। अगर आप अपने घर के वही पुराने ओल्ड लुक से बोर हो चुकी हैं तो दिवाली डैकोरेशन के बहाने आप घर को न्यू लुक दे सकते हैं। इंटीरियर को बदलने के लिए मार्कीट में क्रिस्टल, मल्टी कलर्ड स्टोन, पर्ल वर्क आदि ट्रैंड में हैं। चलिए जानते हैं इस दिवाली कैसे करें घर को रोशन।

 

फूलों से सजावट
घर को ज्यादा फूलों से सजाने की बजाए आप एक या दो लड़ियों को दरवाजे पर लगा दें। इससे घर को सिंपल के साथ-साथ फेस्टिवल डेकोरेशन भी मिल जाएगी।


रंगोली
दिवाली में घर की रौनक बढ़ाने का काम करती है रंगोली। ऐसे में आप घर के आंगन या मेन गेट के पास सुदंर रंगोली डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए आप फूलों, चावल या रंगो का इस्तेमाल कर सकती हैं। एंट्रेंस के साथ ही लिविंग रूम के सेंटर में भी रंगोली बनाकर घर की शोभा बढ़ाई जा सकती है।

कार्नर को दीए से सजाए
इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीयों का इस्तेमाल करें। घर के हर एक कोने को दिए से रोशन करें।

तोरण और कंदील
घर के मेन गेट के साथ ही हर कमरे के दरवाजे पर तोरण लगाएं। इसके लिए आप पत्तों और फूल के तोरण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मंदिर की सजावट
घर के मंदिर की सजावट के लिए आप रंगोली, फूल या तोरण का इस्तेमाल कर सकती हैं।

टी लाइट्स का इस्तेमाल
रंगीन कांच के कंटेनर में टी-लाइट्स रखकर उसे ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम की सीलिंग से लटका दें। इससे दिवाली पर घर को डिफरेंट और सुदंर लुक मिलेगा।

मेन गेट की सजावट
मेन की डैकोरेशन के लिए आप फूलों, रंगोली, लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो इस बार क्रिस्टल और बीड्स की रंगोली भी बना सकते हैं।

पेपर लालटेन
डैकोरेशन के लिए पेपर लालटेन भी आजकल खूब चलन में है। यह खूबसूरत तो होती ही है साथ ही इससे घर में रोशनी भी खूब फैलती है।

फ्लोटिंग कैंडल्स
दीवाली पर मोमबत्ती तो हर कोई लगाता है लेकिन इस बार आप फ्लोटिंग कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके घर में चार चांद लग जाएंगे।

इलेक्ट्रिक लाइट्स
इलेक्ट्रिक लाइट्स से भी आप अपने घर की सजावट कर सकते है। मार्कीट में आपको इसकी काफी वैराइटी मिल जाएगी।

Content Writer

Anjali Rajput