होली पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये 12 ड्रैसिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 01:04 PM (IST)

आजकल लोग हर फेस्टिवल में पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं। रंगों का त्योहार होली को सेलिब्रेट करने के लिए भी अधिकतर लोग घर में पार्टी रखते हैं। अगर आपने भी घर में पार्टी रखी या आप किसी होली पार्टी में जाने वाले हैं तो आपका आउटफिट भी खास होना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको 12 ऐसी ड्रैसिस दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी होली पार्टी में पहनकर कूल के साथ कंफर्टेबल लुक भी पा सकती हैं। तो चलिए देखते हैं होली पार्टी के लिए कुछ खास ड्रैसिस।

कलरफुल पहनें

होली पर हटके दिखना चाहते हैं तो आप कलरफुल आउटफिट्स चूज कर सकते हैं। इसके लिए आप यैलो ड्रैस या पिंक व व्हाइट कॉम्बिनेशन ड्रैसिस चुन सकते हैं।

फ्लोरल ड्रैसिस

होली पार्टी के लिए आप फ्लोरल ड्रैसिस भी चुन सकते हैं। यह स्टाइलिश के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक भी देंगे।

स्लोगन टी-शर्ट

अभी तक आपने पराने कपड़े पहनकर होली का त्योहार मनाया होगा लेकिन इस बार ग्राफिक्स टी-शर्ट्स के साथ होली का त्योहार मनाएं। यह ना सिर्फ दिखने में कूल होती है बल्कि इन्हें पहनकर आप होली का पूरा मजा भी ले सकते हैं।

डार्क रंग के आउटफिट्स

अगर आप होली के दिन डार्क आउटफिट्स ट्राई करना चाहती हैं तो यह ऑप्शन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। लाइट कलर्स के कपड़े गीले होने के बाद शीयर हो जाते हैं, जबकि डार्क कलर्स के साथ ऐसा नहीं होता। साथ ही, डार्क कलर पर लगे रंग भी आसानी से निकल जाते हैं।

लंहगा चोली

होली पर फुल ट्रैडिशनल लुक के लिए आप लंहगा चोली भी पहन सकती हैं।

व्हाइट कुर्ते के साथ बॉट्मस

आप किसी भी तरह का स्टाइलिश व ट्रैंडी कुर्ता सिलवाकर उसे प्लाजो, लैगिंग्स या फिर ट्राऊजर पेंट के साथ कैरी कर सकती हैं जो आपको होली के दिन कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक भी देगी। कुर्ते में आप चिकनकारी कुर्ता सिलेक्ट करे तो और बढ़िया है क्योंकि ऐसे मौके पर इस तरह का फैब्रिक बेस्ट लुक देता है। 

कुर्ती विद प्लाजो

यह ड्रैस आइडिया काफी कूल है जो आपको होली के दिन एकदम हल्का और स्टाइलिश महसूस करवाएंगे। कुर्ती के अलावा आप प्लाजों के साथ ऑफ शोल्डर या हॉल्टर, क्रॉप स्टाइल के टॉप कैरी कर सकती हैं। 

इंडो वेस्टर्न ड्रैसेज

आप चाहे तो इस दिन इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेज कैरी कर सकती है जिसका आइडिया आपको बॉलीवुड दीवाज व कई सेलिब्रिटीज से मिल जाएंगा। आप धोती पेंट के साथ क्रॉप टॉप या पेपलम स्टाइल कुर्ती कैरी कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप व लॉन्ग डस्टर

होली पर्टी में कूल लुक के लिए आप प्लाजो पेंट के साथ क्रॉप टॉप व लॉन्ग डस्टर जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट विद टॉप

लॉन्ग स्कर्ट का ऑप्शन भी होली में पहनने के लिए है सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन। सेफ इसलिए क्योंकि अगर आपके पैरों पर कलर लगा है तो स्कर्ट में इसे आसानी से छिपाया जा सकता है और साथ ही ये बहुत ही कम्फर्टेबल भी होता है। स्कर्ट को आप ट्रेंडी ब्लाउज, केप और रफल, फ्रिंज टॉप के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा आप लॉन्ग स्कर्ट के साथ टी-शर्ट या क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं।

ट्रैडीशनल लुक के लिए साड़ी

आप ट्रैडीशनल लुक के लिए साड़ी कैरी कर सकती है। इसमें इंडो-वैस्टर्न स्टाइल आपको होली पार्टी में बोल्ड लुक देगा जिसको देख सभी की निगाहें सिर्फ आप पर टिकी रहेगी।

धोती विद कुर्ता एंड टॉप

धोती बहुत ही कम्फर्टेबल और स्टाइलिश बॉटम वेयर है। ट्रेडिशनल वेयर में धोती को पेयर करें शॉर्ट कुर्ती या टॉप के साथ। लाइट कलर की धोती के साथ बॉटम का कलर डार्क रखें तो लुक और निखर कर आएगा। शॉर्ट स्लीव की जगह क्वार्टर स्लीव का ऑप्शन सही रहेगा।

कुर्ता विद गरारा

होली के मौके पर कुर्ता के साथ गरारा भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ भी कुर्ती की लेंथ शॉर्ट ही रखें और शिफॉन की चुन्नी कैरी करें। आम सूट से डिफरेंट नजर आने के साथ ही ये काफी कम्फर्टेबल भी होते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput