Winter Hair Care: डैंड्रफ के इलाज के लिए कैसे करें Aloe vera का इस्तेमाल?

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 04:20 PM (IST)

सर्दियों में डैंड्रफ व ड्राई स्कैल्प की परेशानी आम देखने को मिलती है। कई बार डैंड्रफ इतना बढ़ जाता है कि खुजली व खून निकलने की समस्या भी हो जाती है। कुछ लोग तो डैंड्रफ दूर भगाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स, शैंपू व ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन आप एलोवेरा की मदद से भी डैंड्रफ की छुट्टी कर सकते हैं। अमीनो एसिड, खनिज और विटामिन से भरपूर एलोवेरा डैंड्रफ को दूर भगाने के साथ बालों को स्वस्थ भी रखेगा। चलिए आपको बताते हैं डैंड्रफ के इलाज के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल?

एलोवेरा डैंड्रफ से कैसे लड़ता है?

डैंड्रफ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है क्योंकि इस पौधे में कई ऐसे गुण होते हैं जो इससे लड़ने में मदद करते हैं जैसे...

-शुष्क त्वचा पर मॉइस्चराइजिंग प्रभाव
-ऐंटिफंगल गुण
-एंटीऑक्सीडेंट गुण जो कोशिका क्षति को रोकते हैं
-विरोधी भड़काऊ गुण जो जलन को कम करते हैं
-एंजाइम जो त्वचा पर सूजन को कम करते हैं

PunjabKesari

डैंड्रफ के इलाज के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को शैंपू करने से 30 मिनट पहले अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या दूर होगी।

एलोवेरा और नींबू हेयर मास्क

½ कप एलोवेरा जेल और 2 बड़े चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प और बालों पर 30 मिनट तक लगाएं। फिर इसे माइल्ड शैंपू व गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेरा और नारियल तेल का मास्क

यह मास्क स्कैल्प पर यीस्ट सेल्स को रोकेगा और डैंड्रफ को दूर भगाएगा। इसके लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और 1 कप नारियल का तेल मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें। इसे कुछ घंटों के लिए लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें।

PunjabKesari

एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर और एलोवेरा, दोनों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो रूसी को दूर करने में मददगार है। इसके लिए 1 कप एलोवेरा जेल, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को मिलाकर स्कैल्प और बालों की जड़ों पर अच्छी तरह लगाएं। इसे 20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

static