हिचकी रोकने के सबसे अासान तरीके (pics)

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 11:09 AM (IST)

हमारे समाज में लोगों ने किसी ना किसी बात को लेकर अपने ही भ्रम पाले हुए है जिनमें में से हिचकी भी एक है लोगों का मानना है कि अाने के मतलब है कि कोई हमें याद कर रहा है लेकिन मन बहलाने के लिए ये बाते अच्छी लगती है। डॉक्टर हिचकी के बारे में अलग ही बाते बताते है उनका कहना है कि जब छाती और पेट की मासेपेसिया सिकुड़ती है तो हमारे फेफड़े तेजी से हवा खिचने लगते है और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, जिस कारण हिचकी शुरू हो जाती है।
 
 
 
हिचकी आने के पीछे क्या होते हैं कारण
 
 
- एल्कोहल का सेवन 
- जोर से सांस लेना
- तनाव 
- खून की कमी 
- दवाईयों के कारण
- मसालेदार खाना
- धुएं के कारण
 
हिचकी रोकने के उपाय
 
 
- अगर अापको लगातार हिचकी अा रही है तो अपने मुंह में चीनी डाल लें। एेसा करने से हिचकी तुरंत बंद हो जाती है।
 
- ध्यान भटकाने से भी हिचकी रूक जाती है इसके लिए आप 100 से 1 तक की उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दें।
 
- गहरी लंबी सांसे लेकर सांस को कुछ सेकंड के लिए रोक कर रखें। ऐसा करने से हिचकी बंद हो जाएगी।
 
- हिचकी आने पर नींबू के साथ एक चम्मच शहद मिलाकर लेने से अाराम मिलता है।

 

Punjab Kesari