महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं, बस चावल के पानी से करें Korean Skin care..त्वचा होगी ग्लोइंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 12:41 PM (IST)

पूरी दुनिया भर में कोरियन स्किन केयर रूटीन बहुत फेमस है। ये स्किन के लिए बहुत फयदेमंद होता है और इससे स्किन ग्लास जैसी स्मूद और चमकदार स्किन पाई जा सकती है। कहते हैं कि कोरियन स्किन केयर रूटीन बहुत ही महंगे होते हैं पर ये सच नहीं है। आप घर में मौजूद के चावल के पानी से भी कोरियन स्किन केयर करके स्किन को चमकदार बना सकते हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए चालव पानी बहुत अच्छा होता है। ये चेहरे का रुखापन, अनइवन टोन को सही करने में मदद करते हैं। चावल पानी से चेहरे के दाग धब्बे भी कम होते हैं। इसके अलावा ये फोड़े फुंसी को भी निकलने से रोकते हैं। इन बातों का रखें ध्यान...

PunjabKesari

क्लींजिग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग

कोरियान महिलाएंं स्किन की देखभाल करने के लिए क्लींजिग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग का भी सहारा लेती हैं। सबसे पहले क्लींजिंग करने के लिए फोमिंग फेस वॉश और उसके बाद तेल आधारित क्लींजर से त्वचा को साफ करती हैं। डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आई मास्क और स्किन को पोषण देने के लिए हल्के मॉइस्चराइजर का भी प्रयोग करती हैं।

मुलायम कपड़ा

कोरियान महिलाएंं स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ करने के लिए नियमित तौर पर गुनगुने पानी में भिगोए हुए मुलायम कपड़े का उपयोग करते हैं। ऐसा करने से त्वचा कोमल होती है, चेहरे पर जमा गंदगी साफ होती है और चेहरा चमकदार बनता है। झुर्रियों और महीन रेखाएं भी कम होती हैं। 

PunjabKesari

- आप यूजू लेमन फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मास्क एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं।  
- ओवरनाइट मास्क को हफ्ते में कम से कम 2 बार सोने से पहले लगाएं। ये स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है।
- फेस को वॉश करते समय करीब 10 सेकेंड तक उसे रब करें। ऐसा करने से स्किन चमकदार होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static