26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता हैं

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 12:08 PM (IST)

इस बार भारत 26 जनवरी को अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर भारतीय के लिए 26 जनवरी बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आजाद होने के बाद इसी दिन पूर्ण गणतंत्रिक देश बना। हर साल इस दिन को बड़े उत्साह के साथ भारतीय गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है

इस दिन (26 जनवरी 1950) को भारत सरकार अधिनियम (1935) के स्थान पर हमारा संविधान लागू हुआ था। पूरे देश में इस दिन सरकारी छुट्टी होती है। स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों में इस दिवस को बड़ी धूमधूाम से मनाया जाता है।  राजधानी दिल्ली में सैन्य परेड, सैन्य प्रदर्शनी, भारतीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय झंडे को सलामी और अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। टीवी पर भी कई तरह के प्रोग्राम प्रसारित किए जाते हैं।

इस खास दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। अगर आप किसी समारोह का हिस्सा बनने बाहर नहीं भी जा रहे तो भी आप घर पर परिवार के साथ इस दिवस को स्पैशल तरीके से सैलिब्रेट कर सकते हैं। बच्चों के लिए आप तिंरगा कलर्स की स्पैशल सैंडविच, इडली व अन्य डिशेज तैयार कर सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput