आखिर लोग क्यों बनवा रहे हैं Semicolon टैटू, जानिए इसका मतलब

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 11:07 AM (IST)

टैटू बनवाने का ट्रैंड आजकल की युवा पीढ़ी में काफी देखा जाता है। वे शरीर के अलग-अलग अंग पर अपनी मनपसंद का टैटू बनवाते है। हर टैटू का अपना मतलब होता है। कुछ तो चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं और कई टैटू में बहुत गंभीर मतलब छिपा होता है। 


ऐसे ही सेमीकोलन प्रोजैक्ट की कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें कई लोगों ने अपने शरीर पर इस चिन्ह का टैटू बनवा रखा था। सेमीकोलन चिन्ह का मतलब अर्धविराम है। जब कोई लेखक किताब लिखते समय बीच में सेमीकोलन चिन्ह लगा दे तो समझें कि लेख अभी बाकी है।
ऐसे ही एक लड़की से उसके शरीर पर सेमीकोलन चिन्ह बनवाने के बारे में पता चला कि उसके पिता की मौत के बाद उसे जिदंगी में बहुत संघर्ष करना पड़ा लेकिन फिर भी हार न मानते हुए उसने अपनी जिदंगी को जिया। इस टैटू का यही मतलब है कि इतने संघर्ष के बाद भी जिदंगी अभी बाकी है।

Punjab Kesari