आखिर क्यूं याद आए बिग-बी को अपने बचपन के दिन

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 05:52 PM (IST)

21 लॉकडाउन के कारण सभी स्टार्स ज्यादातर समय घर पर बिता रहे हैं, कोई घर पर पेटिंग करके अपना समय बिता रहा है तो कोई एक्सरसाइज करके। अब ऐसे में हमारे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी घर में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए वे अपने फैन्स से जुड़े हुए हैं और रोजाना वह पोस्ट शेयर कर अपना हाल बताते रहते हैं। 

गुरुवार को उन्होंने ट्विटर पर अपने घर को लेकर एक इमोशनल कविता लिखी और बताया कि यह आज उन्हें बचपन की याद दिला रहा है। 

अमिताभ ने लिखा है, ' थक कर आता था तो सुलाता था घर, आज भी हर मुसीबत से बचाता है घर। बाहर खतरा मंडरा रहा है बचना है हमें,  एक जुट कैसे हों ये हमें सिखाता है घर।  बचपन गुजरा जो जैसे बहुत पुरानी बात, आज याद बचपन की दिलवाता है घर।" बाहर मंडरा रहे खतरे से अमिताभ का आशय कोरोनावायरस से है, जिसके साथ छिड़ी जंग घर में रहकर ही जीती जा सकती है। 
 

Content Writer

Vandana