इंसानियत की मिसाल: जब नेत्रहीन बुजुर्ग की मदद के लिए भागी आई महिला

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 12:01 PM (IST)

आज के समय में में लोग अपनों की मदद के लिए भी आगे नहीं आते। मगर, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक नेत्रहीन व्यक्ति की मदद कर रही है। इस वीडियो को देखने के बाद यह साबित हो गया कि लोगों के दिलों में इंसानियत अभी भी जिंदा है।

 

दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में एक महिला दौड़कर आती है और बस रूकवाती है। इसके बाद वह एक नेत्रहीन बुजुर्ग के पास वापिस आती है और हाथ पकड़कर उन्हें बस में चढ़ा देती है।

खबरों के मुताबिक, वह बुजुर्ग बस पकड़ना चाह रहा था लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा था। तभी बुजुर्ग को परेशान देख महिला सड़क के दूसरे किनारे से दौड़ी आई और उन्हें बस में बिठाया। तेजी से वायरल हो चुके इस वीडियो को अब तर 7 लाख से अधिक लोग देख चुके थे। वहीं लोग इस पर अपनी भावुक प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

बता दें कि यह वीडियो IPS अफसर विजय कुमार ने  8 जून को अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया था। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस दुनिया को जीने की बेहतर जगह बनाई है, दरियादिली सुंदर है. दुनिया खूबसूरत लोगों से भरी है!"

इस महिला ने साबित कर दिया कि अभी भी दुनिया में इंसानियत बाकी है और मानवता व विनम्रता इंसान को अच्छा बनाती है।
 

Content Writer

Anjali Rajput