Navratri 2020: घर बैठे ऑनलाइन करें मां वैष्णो देवी के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 10:45 AM (IST)

कोरोना के कहर से सभी परेशान हो चुके हैं। इससे बचने के लिए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। मगर इन दिनों दुर्गा मां के पावन नवरात्रि चल रही है। इसके लिए कुछ लोगों ने वैष्णो देवी के दरबार में जाने के प्लान बनाएं होंगे। मगर लॉकडाउन के कारण सभी लोगों के घर बाहर निकलने में पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में परेशान होने की जगह आप ऑनलाइन या टी. वी. के जरिए लाइव आरती देख देवी मां के दर्शन करें। घर पर ही माता रानी का पवित्र मंदिर देख उनका आशीर्वाद लें। 

 

देवी मां की प्राचीन गुफा

मां वैष्णो देवी के मंदिर में एक प्राचीन गुफा बनी हुई है। इस गुफा में तीनों देवियां यानी मां सरस्वती, मां लक्ष्मी व मां काली पिंडियों के रूप में विराजमान हैं। यहीं पिंडियां मां वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध हैं। इस गुफा में एक चबूतरा भी बना हुआ है। इसके साथ ही इस गुफा में अपने आप पानी बहता रहता है। 

कैसे जा सकते हैं?

मां वैष्णो देवी के मंदिर में जाने के लिए कई सुविधाएं मिल जाती हैं। कटरा तक रेल द्वारा जाकर आगे पैदल या घोड़े को किराए पर लिया जाता है। इसके अलावा हेलिकॉप्टर से भी जा सकते हैं। हेलिकॉप्टर से जाने पर सिर्फ 5 मिनट में ही भवन के काफी पास पहुंचा जाता हैं। 

अन्य मंदिर

वैष्णो देवी के रास्ते में आप बाण गंगा मंदिर, जहां कोषा मंदिर और चरण गंगा के भी दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा पूरे साल भर मचैल माता, माता बाला सुंदरी यात्रा, चिट्टो माता, बुड्ढा अमरनाथ, वार्षिक अमरनाथ, सुकराला माता, भद्रवाह में कैलाश कुंड, पिंगला माता आदि पवित्र जगहों पर लोग घूमने और भगवान जी का आशीर्वाद लेने जाते हैं।

लाइव आरती सुनें

कोरोना के कहर से निपटने के लिए घर‌ पर रहने में ही भलाई है। ऐसे में आप अपने घर-परिवार में सुरक्षित रह कर लाइव देवी मां की आरती सुन सकते हैं। लॉकडाउन की इस स्थिति में लोग बेहद डरें हुए हैं। ऐसे में देवी मां का लाइव प्रसारण देख उनका आशीर्वाद लें। इसके साथ ही इस गंभीर परिस्थिति में घर पर रह कर अपना मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाएं।

Content Writer

Anjali Rajput