बेहद स्वाभिमानी होते है 'D' नाम वाले लोग, जानिए इनसे जुड़ी ऐसी कई बातें

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 05:30 PM (IST)

हर किसी के नाम या उसके पहले अक्षर से स्वभाव और पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है। आज हम आपको चाह कर भी अपनी लव लाइफ न छुपा सकने वाले 'D' से शुरू होने वाले लोगों के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते है 'D' अक्षर वाले लोगों के लाइफस्टाइल से लेकर स्वभाव के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
 

ऐसे होते है 'D' नाम वाले लाेगः-
-
अपने हर लक्ष्य को पूरा करने वाले 'D' अक्षर के लोग मेहनती और कठोर परिश्रम करने वाले होते है।

-जिद्दी स्वभाव रखने वाले इस अक्षर के लोग किसी की बात सुनने में विश्वास नहीं रखते। इनके इस स्वभाव के कारण इन्हें सेल्फ मेड कहना गलत नहीं होगा। 

-D अक्षर से शुरू होने वाले लोग किसी तरह का समझौता या किसी की चापलूसी करना बिल्कुल पंसद नहीं करते।

-बुद्धिमानी और समझदारी इन लोगों की कई गुणों में से एक है। इसके अलावा इनकी गुणों का पता कोई भी आसानी से नहीं लगा सकता।

-इस अक्षर के लोग अपने काम में किसी का दख्ल बिल्कुल बर्दाशत नहीं करते है। इन लोगों को अपना काम बिना किसी सहायता के करना ही पंसद है।

-वैसे तो यह जल्दी किसी के प्यार में नहीं पड़ते लेकिन प्यार हो जाने के बाद उसे पूरी तरह निभाते है। इस अक्षर के लोग अपने जीवन में पार्टनर और फैमिली को पूरा महत्व देते है।

-इस अक्षर के लोग अपनी लुक और पर्सनेलटी पर पूरा ध्यान देते है। ये लोग अपनी लुक से पहली बार में ही सबको इम्प्रेस कर देते है।

-ज्यादातर इस अक्षर के लोग बातूनी किस्म के होते है। इसके अलावा अपनी बातों में किसी को फंसाना भी इन लोगों को बखूबी आता है।

-गुस्सें में इस अक्षर के लोग किसी की बात सुनना पंसद नहीं करते। फिर चाहें गलती इनकी खुद की ही क्यों न हो।

-D अक्षर वाले लोग बेहद खुशकि‍स्मत होते है। इन्हें देर से ही सही लेकिन सफलता मिल ही जाती है।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari