...तो इसलिए शिवलिंग पर चढ़ाए जाते है ये खास फूल

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 10:50 AM (IST)

शिवरात्रि का त्यौहार आने में अब कुछ ही समय बचा है। महादेव को खुश करने और मनचाहा वर मांगने के लिए इस दिन लोग व्रत रखकर उन्हें खुश करते है। कुछ लोग इस दिन महादेव को अनाज तो कुछ फूलों से उनकी पूजा करते है। शास्त्रों और वेदों के अनुसार शिवलिंग पर फूल चढ़ाने से वो जल्दी प्रसन्न हो जाते है। वेदों के अनुसार शिवलिंग पर अलग-अलग फूल चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। तो आइए जानते है वेदों के अनुसार शिवलिंग पर कौन से फूल चढ़ाने चाहिए।
 

1. बेलपत्र
मरेडू पत्तों के नाम से भी जाना जाने वाला बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाना बहुत अच्छा होता है। इसके बिना उनकी पूजा अधूरी माना जाती है।

2. अपराजिता फूल
गहरें नीले रंग के इस फूल को देवाताओं को बहुत आकर्षित करता है। इसलिए वेदों में इस फूल से शिवलिंग की पूजा करने के लिए कहा गया है।

3. चंपा का फूल
इस खूशबूदार फूल को आप शिवरात्रि के दिन भगवान शिवलिंग पर चढ़ा कर उन्हें खुश करके उनका आशीर्वाद ले सकते है।

4. कनेर का फूल
पीले का गुलाबी रंग का यह फूल चढ़ाकर से आपके जीवन में सकारात्मक उर्जा आती है और इससे आपकी हर इच्छा भी पूरी होती है।

5. मदार का फूल
अगर आप एक अच्छा पार्टनर पाना चाहते है तो शिवलिंग पर मदार का फूल चढ़ाएं। इसके अलावा इससे आपको अच्छे कर्म, मोक्ष और धर्म पर नियंत्रण मिल सकता है।

6. चमेली का फूल
वेदों में कहा गया है कि चमेली के फूल से शिवलिंग की पूजा करने आपके जीवन में सकारात्मकता उर्जा और सफलता आती है।

Punjab Kesari