अनोखा मेला, जिसमें लड़का-लड़की भागकर कर सकते हैं शादी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 05:36 PM (IST)

जमाना चाहे जितना मर्जी बदल गया हो लेकिन आज भी घर से भागकर शादी करना बुरा समझा जाता है। भारतीय समाज में भागकर शादी करने वालों को घर से निकाल दिया जाता है और उनसे सारे रिश्तो तोड़ दिए जाते हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा शहर है जहां लड़के-लड़कियां भागकर शादी कर सकते हैं। 

 हिमाचल के लाहौल शहर केलौंग नाम की एक कबीलाई जगह है जहां हर साल 15 अगस्त को एक मेला लगता है जो 2 दिनों तक चलता है। इस मेले में जो लड़के किसी लड़की को पसंद करते हैं वे इस मेले में घरवालों से चुपके अपनी मनपसंद लड़की को भगा कर ले जाते हैं और बाद में घरवालों के सामने आ जाते हैं जिससे परिवारवालों को उनकी शादी की मंजूरी देनी ही पड़ती है।

यह परंपरा काफी समय से चलती आ रही है और कबीलाई समाज के कई लोग भागकर शादी कर चुके हैं। इस मेले में अगर कोई लड़का-लड़की भागते हुए पकड़ा जाए तो मेले की भीड़ लड़के को खूब पीटती है और शादी से इंकार हो जाता है। मेले की ऐसी परंपरा का सिर्फ यही कारण है कि ऐसा करने से शादी पर होने वाला खर्चा बच जाता है।


 

Punjab Kesari