अनोखे बस स्टॉप! इंतजार करने का मजा हो जाएगा दोगुणा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 07:47 PM (IST)

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग): बस स्टॉप एक ऐसी जगह है, जहां ढेरों मुसाफिर बस का इंतजार कर रहे होते है। अगर वहीं यह साफ और सुविधाजनक न हो तो बस स्टॉप पर कौन खड़ा होना चाहेंगा। असली में इंतजार करने का मजा उसी जगह पर आता है, जो जगह कापी अट्रैक्टिव या खूबसूरत लगती है। वैसे तो दुनिया के हर कोने में बस स्टॉप दिखाई देगे लेकिन जापान की कुछ जगहों पर बने बस स्टॉप कुछ अनोखे ही है। 


टूरिस्टों के लिए जापान के बस स्टॉप काफी आकर्षित है क्योंकि इन स्टॉप्स को फलों की शेप में बनाया गया है। दरअसल, 1990 में ट्रैवल एक्सपो शो के दौरान आने वाले टूरिस्टों के आकर्षण के लिए बनाया गया था। इन बस स्टॉप्स के डिजाइन्स काफी खूबसूरत लगते है। जापान में लगभग 16 बस स्टॉप्स फ्रूट्स की शेप में बनाए गए है। अगर आप भी लेना जाते है फ्रूट्स बस स्टॉप का नजारा तो एक बार जरूर जाए जापान। 

मेंगो शेप में बस स्टॉप

लीची शेप में बस स्टॉप

खरबूजा शेप में बस स्टॉप

सेब शेप में बस स्टॉप

तरबूज शेप में बस स्टॉप

Punjab Kesari