बिना दवा के इस गुफा में होता है हर बीमारी का इलाज!

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 08:11 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): बदलते लाइफस्टाइल के चलते लोगों को कई तरह की हैल्थ प्रॉब्लम्स से गुजरना पड़ता हैं। इन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं लेकिन दुनिया में एक एेसी गुफा भी हैं जिसके संपर्क में आते ही कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। ऑस्ट्रेलिया के गास्तिन में मौजूद गुफा में कुछ प्राकृतिक और कुदरती गुण छिपे हैं। इस गुफा के बारे में पहले अधिकतर लोग नहीं जानते थे लेकिन समय के साथ-साथ यहां लोगों को आना-जाना बढ़ने लगा। 

पहले लोग इस गुफाएं में सोना खोजने के लिए आते थे। इस गुफा में निम्न स्तर की रैडॉन गैस उत्सर्जित होती है। इस गैस से कई बीमारियां दूर होती है। इस गुफा में विदेश-देश से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। यहां आने वाले मरीज लोगों का कहना है कि अर्थराइटिस और पसोरिएसिस जैसी घातक बीमारियां दूर होती है। 

यह गुफा पुराने समय की गुफा जैसे नहीं दिखती। देखने में यह एक मल्टिस्पेशलिटी अस्पताल की तरह लगती है। यहां मरीजों को लेटने के लिए लकड़ी के बेड बनाए गए है। यहां पर हर जगह सफेद कोट पहने डॉक्टर दिखाई देते है।

Punjab Kesari