PUBG खेलते-खेलते महिला को हुआ प्यार, पति को देना चाहती है तलाक

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 04:10 PM (IST)

ऑनलाइन गेम 'पबजी' का क्रेज सिर्फ बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों में भी तेजी से बढ़ रहा है। पबजी को लेकर आजकल के लोग इतने एडिक्ट हो गए हैं कि वो अपने खान-पान भी ध्यान नहीं देते लेकिन एक महिला पर पबजी की ऐसी दीवानगी चढ़ी की वो अपने पति को तलाक देने तक के लिए तैयार हो गई। जी हां, पबजी की वजह से गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले एक दंपत्ति के बीच तलाक की नौबत आ गई है।

 

दरअसल, पबजी एक ऐसा गेम है कि जिसे अकेले-अकेले नहीं बल्कि ग्रुप में खेला जाता है। जब उस महिला ने गेम खेलना शुरू किया तो उसके भी कई साथी बन गए। इसी बीच एक पार्टनर का साथ महिला को भा गया और वह उसके साथ अलग से चैट भी करने लगी। मामला इतना बढ़ गया है कि महिला मन ही मन उसे पसंद करने लगी। बस फिर क्या था महिला ने पबजी पार्टनर के साथ रहने का मन बना लिया।

बात यहां आकर अटक गई कि वो महिला शादीशुदा है। ऐसे में वो पति के होते हुए दूसरे मर्द के साथ नहीं रखती। फिर उसने 181 पर फोन लगाकर वुमन हेल्पलाइन से तलाक करवाने के मांग की। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी साफ कह दिया कि वह किसी घरेलू विवाद नहीं बल्कि पबजी पार्टनर के लिए तलाक लेना चाहती हैं।

काउंसलर ने बताया, 'महिला शादीशुदा है। जब वो 18 साल की थी तो उसकी शादी एक बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर से हुई थी। उसने हाल ही में बच्ची को जन्म दिया है। स्टेटमेंट में उसने बताया कि उसने कुछ महीने पहले ही पबजी खेलना शुरू किया और रोज कई घंटे खेला करती थी। उसी वक्त गेम में उसकी बात शहर के ही एक युवा शख्स से हुई। जो रोज पबजी में एक्टिव रहता था।'

महिला हेल्पलाइन की काउंसलर को फोन करके कहा कि उसका उसके पति के कोई झगड़ा नहीं हुआ है। पर पबजी पार्टनर की वजह से दोनों के बीच बहस हुआ थी। पति ने महिला के इस फैसले का विरोध किया लेकिन बावजूद इसके वो महिला उसी व्यक्ति के साथ रहना चाहती है।

 

हालांकि हेल्पलाइन की काउंसलर ने महिला को अपने फैसले पर एक बार फिर सोचने के लिए कहा है और साथ ही इस लत से छुटकारा पाने के लिए मनोचिकित्सक से मिलने की भी सलाह दी।

Content Writer

Anjali Rajput