स्किन डिजीज से पीड़ित महिलाओं को भी स्टार बना देती है यह मेकअप आर्टिस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 11:23 AM (IST)

मेकअप करना एक ऐसी कला है, जो हर किसी के बस की बात नहीं। मगर आज हम आपको मेकअप में महारत हासिल कर चुकी अमेरिका के मास्को में रहने वाली गोअर अवेस्तियन के बारे में बताने जा रहे है। अपने मेकअप से स्किन डिजीज से पीड़ित महिलाओं को नया रूप देने वाली गोअर का मेकअप उनके अंदर नया आत्मविश्वास भर देती है। त्वचा समस्याओं से पीड़ित महिलाएं खुद पर ही यकीन नहीं कर पाती कि वो ऐसी भी दिख सकती हैं। तो चलिए देखते है किस तरह गोअर अपने मेकअप के जादू से एक आम महिला को भी एक्ट्रेस की तरह बना देती है।
 

मेकअप के जरिए किसी महिला को ऐसा नया रूप देना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

स्किन डिजीज से पीड़ित इस दो बच्चों की मां ने कभी मेकअप नहीं किया। जब गोअर ने इनका मेकअप किया तो वह खुद पर यकीन नहीं कर पाई।

ढाई साल की उम्र में ही जमीला का चेहरा जलने से खराब हो गया था। गोअर के अपने मेकअप से जमीला को ऐसा रूप दिया कि कोई भी विश्वास न कर पाएं।

कैंसर रोग से पीड़ित जूलिया केमो थेरपी के बाद ऐसी दिखने लग गई थी लेकिन गोअर के मेअकप के बाद उनका रूप पूरी तरह बदल गया।

बचपन से ही इन बर्थ मार्क के कारण इस महिला का चेहरा खराब दिखाई देता था। गोअर के इनका ऐसा मेकअप किया जिस पर शायद ही कोई विश्वास कर पाए।

गोअर का मेकअप न सिर्फ कैंसर और स्किन डिजीज से खराब त्वचा को छुपाता है बल्कि उनके मेकअप से 70 साल की महिला भी 17 साल की लगने लगती है।

त्वचा से संबंधी बीमारी होने के कारण इनका चेहरा खराब हो गया था लेकिन गोअर के मेकअप ने इस महिला का पूरा लुक ही बदल दिया।

कैंसर से पीड़ित जैकेटरीना स्टेज 4 पर थी, जिससे इनका आत्मविश्वास खो गया था। मगर गोअर ने अपने मेकअप से इनके अंदर पॉजिटिविटी भर दी।

15 बार ऑपरेशन के बाद वलादा का चेहरा खराब हो गया था लेकिन गोअर ने मेकअप से इनका रूप ही बदल दिया।

Photo Credit by Goar Avetisyan

Punjab Kesari