इन 5 अरबपतियों की बेटियां भी है टॉप की बिजनेस वुमन

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 06:16 PM (IST)

भारत के सबसे अमीर लोगों के बारे में तो हर कोई जानता है। टॉप अमीर की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अब बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही। आज हम आपको ऐसे ही कुछ अरबपतियों की बेटियों के काम के बारे में बताने जा रहें है। आइए जानते है इन टॉप अमीर पापा की बिजमेसमैन बेटियों के बारे में।

 

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा ने 24 साल की उम्र में बिजनेस का काम संभाल लिया था। अब ईशा बिजनेस के साथ-साथ अब फिल्में डायरेक्टर करने जा रही है।

मशहूर बिजनेसमैन अडी गोदरेज की बेटी निशा गोदरेज गोदरेज ग्रुप के ह्यूमन कैपिटल और इन्नोवेशन की अध्यक्ष है।

22 साल की उम्र में आक्‍सफोर्ड से पढ़ाई कर बिजनेस जगत में आई कुमा और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्‍या बिड़ला ने खुद के दम पर माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी बनाई है।

दुनिया के मशहूर अरबपति शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर HCL ग्रुप की सीईओ है। इसके अलावा वो अपने पति की फाउंडेशन के एजुकेशन इनिशटिव की भी देख रेख करती है।

रिअल एस्टेट मैग्नेट केपी सिंह की बेटी पिया सिंह अपने पिता का काम तो संभालती ही है। इसके साथ ही वो रिटेल बिजनेस ऑफ दि ग्रुप और डीटी सिनेमा की एमडी भी है।

बिसलेरी के मशहूर डायरेक्टर रमेश चौहान की इकलौती बेटी जंयती चौहान  अपने पिता का बिजनेस संभाल रही है।

Punjab Kesari