तेलंगाना के CM ने दी पुलिस को छूट, बात न मानने वालों को उसी जगह Shoot-Out

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:17 AM (IST)

भारत का अहम हिस्सा माने जाने वाले तेलंगाना के CM के.चंद्रशेखर राव ने अपने राज्य में Shoot At Sight के आर्डर पास कर दिए। राव ने बहुत ही सख्ती से लोगों को लाकडाउन के नियम फालो करने की सलाह दी। हालांकि तेलंगाना में अभी तक कोरोना के केवल 25 केस ही देखने को मिले हैं, मगर इसके बावजूद सरकार का रुख काफी सख्त है।

तेलंगाना में 24 घंटे का कर्फ्यू लागू नहीं हुआ। वहां पर रात 7 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कोई व्यक्ति सड़क पर नहीं दिखाई देगा। मगर राव के मुताबिक अगर लोगों ने इस लाकडाउन को सीरियस न लिया तो कर्फ्यू 24 घंटों का कर दिया जाएगा। जिसमें केवल दवाई, सब्जी वालों और कुकिंग गैस वालों को छूट दी जाएगी।

राव ने कहा अगर लोगों ने सरकार की बात न मानी तो अमेरिका की तरह यहां भी फोर्स बुलाई जाएगी। इसी के साथ सरकार कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के पासपोर्ट भी जब्त कर रही है। अगर किसी ने अस्पताल से भागने या फिर इलाज न करवाने की जिद्द की तो उसका पासपोर्ट हमेशा के लिए सील कर दिया जाएगा।

Content Writer

Harpreet