APJ College में हुआ समागम, सूफी गायक हंस राज हंस रहे चीफ़ गेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 06:41 PM (IST)
जालंधर: एपीजे कॉलेज में टेलेंट हंट समागम का आयोजन किया गया। इस समारोह में म्यूजिक, थिएटर, कविता , क्लासिकल, बॉलीवुड डांस अन्य आदि में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में मुख्य चीफ गेस्ट सूफी गायक हंस राज हंस रहे। इस मौके पर कालेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी भी मौजूद थे।
समारोह में बच्चों ने अपनी अलग-अलग प्रतिभाएं दिखाईं और अंत में उनकी प्रफोमेंस के हिसाब से उन्हें प्राइज दिएं गए। जिसमें सेमी क्लासिक डांस में ज्य़ोतिका ने फर्स्ट प्राइज हासिल किया, वहीं वेस्टर्न डांस में राहुल को सम्मानित किया गया और फॉक डांस में आर्ची ने प्राइज हासिल किया। इसके अलावा सूफी गायक हंस राज हंस ने बच्चों के साथ एक प्रफोमेंस भी दीं, जिसमें बच्चे झूमते नजर आएं।
ज्य़ोतिका ने किया क्लासिक डांस
रंगोली कंपीटिशन में विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
चीफ गेस्ट हंस राज हंस को किया सम्मानित