सुष्मिता ने सरोजनी नगर से बनवाया था अपना मिस इंडिया का विनिंग गाउन

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 10:54 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाली अभिनेत्री हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने सन् 1994 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था। उनका एक पुराना इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने ने मिस इंडिया का ताज जीतने के समय पहने गाउन के बारे में बताया। वह कहती हैं कि, उन्होंने यह विनिंग गाउन दिल्ली के सरोजनी नगर के एक दर्जी से बनवाया था।

Sushmita wore gown made out of curtain cloth for Miss India final ...

एनडीटीवी पर आने वाला टॉक शो जिसका नाम, "जीना इसी का नाम है" का यह वीडियो है। बता दें, यह वीडियो आज से 26 साल पुराना है जो इन दिनों फिर से सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है।

 

सुष्मिता ने अपनी इस वीडियो में कहा कि, "उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वे 4 डिजाइन कपड़े खरीद कर उसे पहनकर कर स्टेज पर जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मिडल क्लास होने के कारण वह अपनी रिस्ट्रिक्शन अच्छे से जानती थी।"आगे वह कहती हैं कि उनकी मां ने उनसे कहा कि, "वहां लोग तुम्हारे कपड़े नहीं बल्कि तुम्हें देखने आएंगे। इसतरह हम दिल्ली के सरोजनी बाजार से कपड़े खरीद कर ले आए। फिर हमारे घर के नीचे बने बने गैराज में एक टेलर रहता था। हम मैं और मेरी मां उनके पास गए और कहा कि, यह कपड़े लो। मुझे टीवी पर आना है। इसलिए वैसी ड्रेसेज तैयार करना।"

Sushmita Sen's Miss India Gown Was Made From Sarojini Nagar Fabric ...

उस दर्जी ने मेरे द्वारा खरीदे हुए कपड़ों से मेरा वो विनिंग गाउन बनाया और उस ड्रेस के बचें कपड़े से मेरी मम्मी ने मोड़ कर उसे अच्छे से सेट कर एक सुंदर सा फूल तैयार कर दिया। इसके साथ ही मैंने ब्लैक कलर के सॉक्स खरीदे। फिर उसे काट कर इलास्टिक डालकर ग्लव्स बनाकर पहने। साथ ही सुष्मिता कहती है कि, "वो दिन जब मैंने वो गाउन पहन कर मिस इंडिया का ताज जीता था, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। असल में इंसान को कुछ पाने के लिए पैसों की नहीं बल्कि इंटेंशन की जरूरत होती है।

Throwback Thursday: When Sushmita Sen won 'Miss India' wearing ...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static