मां बनने वाली है तो यूनिक तरीके से करवाएं Maternity Photoshoot

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 12:24 PM (IST)

हर किसी को पेरेंट्स बनने की खुशी होती है, जिन्हें वह लफ्जों के जरिए भले ही बयां न कर पाए लेकिन फोटोशूट एक ऐसा जरिया है, जो इस खुशी के पल को और भी खुशीभरा और यादगार बना देता हैं। मैटरनिटी फोटोशूट न केवल आपकी खुशी को दूसरों के सामने जाहिर करता है बल्कि आप इस पीरियड को हमेशा के लिए यादगार बनाए रखता है। 

 


अगर आप भी मां बनने वाली है और अपने इस पीरियड्स को हमेशा याद के तौर पर रखना चाहती है तो बेहर ऑप्शन है मैटरनिटी फोटोशूट। पहले तो केवल प्री-वैडिंग का क्रेज लोगों में देखा जाता था लेकिन इन दिनों मैटरनिटी फोटोशूट का क्रेज भी पहली बार पेरेंट्स बनने वाले लोगों में भी देखा जा रहा है। आज हम आपको मैटेरनिटी फोटोशूट के कुछ पोज और आईडिया बताएंगे, जो आपकी पेरेंट्स बनने की खुशी को दोगुणा बढ़ा देंगे। 

आप इस यूनिक आईडिया के जरिए अपना फोटोशूट और भी यादगार और इम्प्रैसिव बना सकते हैं। 

Picture credits: Celebrating Parenthood


जितनी खुशी मां को होती है, उतनी ही बनने वाले पापा को भी होती है। वह हमेशा अपने बच्चों की अावाज सुनना चाहते है तो क्यों न आप इस पल को यादगार बनाने के लिए फोटोशूट में कैद कर लें।

आप चाहे तो 'Coming Soon' साइन बोर्ड के जरिए इस तरह ट्रैंडी फोटोशूट करवा सकते है। 

Picture credits:Brooke Ashley Photography

Picture credits: Shipra And Amit Chhabra Photography

आप अपनी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के साथ इस तरह यूनिक मैटरनिटी फोटोशूट करवा सकती है और इस पल को यादगार रख सकती हैं। 

Picture credits:And Then she clicked

अपने फर्स्ट बेबी और हसबैंड के साथ इस तरह से 'Big Sister' साइन बोर्ड लेकर फोटोशूट करवाए। 
 

दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले है तो पहले बेबी के मैचिंग कपड़ों के साथ इस तरह से यूनिक फोटोशूट करवाए। 

Content Writer

Anjali Rajput