तो इसलिए दिवाली के शुभ अवसर पर खेला जाता है जुआ

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 05:46 PM (IST)

दिवाली के त्यौहार को लेकर हर कोई बहुत उत्सुक होता है। इस दिन लोग मां लक्ष्मी की पूजा से लेकर पटाखे जलाकर त्यौहार की खुशियां मनाते है लेकिन कुछ लोग इस दिन भी अपनी जुए की आदत को नहीं छोड़ते। ऐसा माना जाता है बहुत समय पहले यह प्रथा इस त्यौहार के साथ जुड़ गई थी। इसी के चलते लोग आज भी दिवाली के दिन जुआ खेलते है। आइए जानते है कि आखिर क्यों इस दिन जुआ खेला जाता है।
 

यह है कहानी
ऐसा कहा जाता है कि बहुत समय पहले भगवान शिव और पार्वती माता ने इस दिन जुआ खेला था। इसी के चलते यह प्रथा इस त्यौहार के साथ जुड़ गई हालाकिं पुराने ग्रंथों में इसका कोई जिक्र नहीं है लेकिन फिर भी लोग इस दिन जुआ खेल कर अपने घर की लक्ष्मी को नराज करते है।

क्या इससे माता होती है प्रसन्न?
कुछ लोगों का मानना है कि इस दिन जुआ खेलने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती है लेकिन यह बात पूरी तरह गलत है। इस दिन जुआ खेलने से घर की लक्ष्मी के साथ-साथ सुख शांति भी चली जाती है।

परंपराएं
देश के कुछ गांव में लोग आज भी इसे एक प्रथा मान कर दिवाली वाले दिन जुआ खेलते है। ऐसा करने की बजाए आप उन पैसों से किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकते है। पर परंपराओं के बारे में किसी से बहस करना तो वैसे भी बेकार होता है।

Punjab Kesari