B'day Special: एक्टिंग से पहले वेटर का काम करती थी स्मृति ईरानी

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 03:37 PM (IST)

टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस रह चुकी स्मृति ईरानी का आज जन्मदिन है। स्मृति का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल से 12 क्लास तक पढ़ाई की। स्मृति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें बताते है।

- सूचना एंव प्रसारण और कपड़ा मंत्री हैं स्मृति ईरानी 

- 1976 को दिल्ली में हुआ जन्म 

- 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में लिया हिस्सा 

- फाइनल में पहुंची लेकिन नहीं बनीं विजेता 

- मॉडलिंग से पहले रेस्टोरेंट में करती थी वेटर का काम 

- मुंबई जाकर एक्टिंग में बनाई किस्मत 

- 2000 में सीरियल 'हम है कल आज कल और कल' से शुरू किया करियर 

- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से मिली पहचान 

-  2001 में पारसी एंटरप्रेन्योर जुबिन ईरानी से की शादी 

- एक बेटा और बेटी की मां हैं स्मृति

- डिलीवरी के 2 दिन बाद  काम पर लौटी थी स्मृति

- 2003 में भारतीय जनता पार्टी की ज्वाइन 

- 2011 में गुजरात से राज्यसभा की सांसद चुनी गई

Punjab Kesari