खूबसूरती को न लग जाए नजर, इस गांव ने लगा दिया फोटोग्राफी पर बैन

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 01:42 PM (IST)

दुनिया में कई खूबसूरत जगहें, जिनमें से एक है स्विटजरलैंड जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ज्यादातर लोग अपना हॉलिडे और हनीमून दोनों के लिए ही स्विटजरलैंड को चुनते है। यहां की खूबसूरत देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्टों की भीड़ लगी होती है। 

स्विटजरलैंड के बर्गुन एक ऐसा गांव है, जिसकी खूबसूरती के चलते यहां फोटोग्राफी पर पूरी तरह से बैन लग गया। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसको न्यूजीलैंड डॉलर (करीब 413 रुपए) का जुर्माना भरना पड़ सकता है।   

बताया जाता है कि फोटोग्राफी पर पूरी तरह से बैन लगा देने का काम उसी गांव के लोगों ने किया। इतना ही नहीं, गांव में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं जिन पर लिखा है कि गांव की फोटोग्राफी पर बैन है। इसके अवाला लिखा है यहां की सुंदरता फोटोग्राफी के जरिए नहीं, बल्कि अपनी आंखों से देखें और उसे महसूस करने की कोशिश करें ।

गांव के लोगों का कहना कि हम नहीं चाहते कि आने वाले लोग गांव की खूबसूरती की फोटोज सेाशल मीडिया में शेयर करें और वे लोग निराश हो जाए जो जो यहां आ नहीं पाते। आइए देखते है इस गांव की खूबसूरती, जो आपको भी करेगी आकर्षित करेगी। 

Punjab Kesari