लॉकडाउन इफैक्टः तुर्की के सुनसान सड़कों पर भेड़ों का कब्‍जा (See Video)

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 04:01 PM (IST)

लॉकडाउन के कारण लोगों को भले ही घरों में बंद रहना पड़ रहा हो लेकिन इसकी वजह से जानवरों को आजादी मिल गई है। ऐसे में सुनसान शहर व खाली सड़कों पर कई जानवर अपने 'कम्फर्ट जोन' से बाहर निकल रहे हैं। वहीं हाल ही में तुर्की की खाली सड़कों पर भी भेड़ों ने अपना कब्जा कर लिया।

जी हां, तुर्की के एक शहर में सुमसान सड़कों पर हजारों की संख्‍या में भेड़ें सड़क पर निकल आईं और इधर-उधर घूमने लगीं। व‍ीडियो मिडिल ईस्‍ट आई के एक संवाददाता सोयलू ने ट्विटर पर पोस्‍ट किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि लॉकडाउन की वजह से तटीय शहर सुमसान सड़कें खाली हैं और भेड़ें पूरे शहर में घूमते नजर आ रही हैं।

कुछ भेड़ें आराम से शहर के अंदर बने पार्कों में आराम कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए सोयलू ने लिखा, 'लॉकडाउन के बीच तुर्की के सुमसान शहर पर भेड़ों ने किया कब्‍जा किया।'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से तुर्की का बुरा हाल है। अब तक देश में 126,045 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं, 3 हजार से अधिक लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है।

Content Writer

Anjali Rajput